काबुल: अफगानिस्तान के नंगरहार और कुनार प्रांत में आए भयंकर भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। अब तक 800 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सैकड़ों लोग घायल बताए जा रहे हैं। बचाव दल मलबे में फंसे लोगों को निकालने में जुटे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस त्रासदी पर गहरा दुख जताया है।
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा—
“अफगानिस्तान में भूकंप की वजह से जान गंवाने वाले लोगों को लेकर काफी दुखी हूं। इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। भारत प्रभावित लोगों को हर संभव मदद के लिए तैयार है।”
लगातार बढ़ रहा है आंकड़ा
एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वहीं अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय ने अब तक 622 मौतों की आधिकारिक पुष्टि की है।
बचाव कार्य तेज
तालिबान सरकार ने भूकंप प्रभावित इलाकों में राहत व बचाव कार्य तेज कर दिए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरें और वीडियो तबाही के भयावह मंजर को दिखा रहे हैं।
पिछली त्रासदी की याद
गौरतलब है कि अफगानिस्तान में इससे पहले अक्टूबर 2023 में भी 6.3 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 1400 से अधिक लोगों की मौत हुई थी।
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब Mirror India चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com

