गाजीपुर: स्थानीय तहसील जखनिया अंतर्गत धीरजोत गांव मे राजभर सहयोग सेवा समिति प्रयागराज उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में गरीबों असहाय में कंबल वितरण किया गया राजभर सहयोग सेवा समिति के आयोजक व समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूबेदार रामनारायण राय (रिटायर्ड)ने अपने संबोधन में आए हुए आगंतुकों का स्वागत किया तथा मुख्य आयोजक संजय यादव संघर्ष को इस आयोजन के लिए बधाइयां दी तथा पात्रों को सामाजिक रूप तथा आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए बहुत सारे टिप्स भी दिए। बताते चलें कि राजभर सहयोग सेवा समिति प्रयागराज द्वारा कई वर्षों से गरीब, विधवा, विकलांग, बुजुर्ग, असहाय लोगों को कम्बल व गरीब छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन पुरस्कार के रूप में कापी किताब व कलम वितरण करती आ रही है। इस वर्ष भी यह कार्य किया जा रहा है। जो लोग अपने माता पिता के नाम पर इस तरह का नेक कार्य चाहते हैं तो इसमें सहयोग कर पुण्य का भागी बन सकते हैं। इस वर्ष यह कार्य संजय संघर्षी पिता गामा सिंह यादव व लालमुनी देवी द्वारा दिनांक 18-12-2022 दिन रविवार को पाण्डव निवास, ग्राम धीरजोत, पोस्टचौजाखास,जखनियां गाजीपुर में किया गया इस अवसर पर प्रमुख रूप से शमीम अंसारी,डॉ एस बी भारद्वाज MBBS,मिट्ठू राजभर,रामनरेश राजभर,गणेश राजभर,गामा यादव, संजय संघर्षी श्रीमती लालमुनी देवी की गरिमामयी उपस्थिती मे किया गया।
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब Mirror India चैनल को सब्सक्राइव करे ।
अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com

