इंडिगो का संकट बरकरार: लगातार 8वें दिन 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द; सरकार ने दी ‘स्लॉट’ छीनने की चेतावनी

• 7 दिनों में 4500 उड़ानें कैंसिल, पटरी पर लौटने में अभी लगेगा वक्त
• बेंगलुरु और चेन्नई सबसे ज्यादा प्रभावित, सरकार बोली- दूसरी एयरलाइंस को देंगे मौका
नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) का परिचालन संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार आठवें दिन यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। इंडिगो की वेबसाइट के अनुसार, आज (9 दिसंबर) भी 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। इस बीच, लगातार हो रही लापरवाही को देखते हुए केंद्र सरकार अब एक्शन मोड में आ गई है और एयरलाइन के उड़ानों में कटौती करने की चेतावनी दी है।
बेंगलुरु-चेन्नई में सबसे बुरा हाल
सोमवार को रद्दीकरण का सबसे ज्यादा असर दक्षिण भारत के एयरपोर्ट्स पर देखने को मिला।
* बेंगलुरु: यहां हालात सबसे खराब हैं। इंडिगो ने बेंगलुरु आने वाली 58 और यहां से उड़ान भरने वाली 63 फ्लाइट्स को रद्द कर दिया है।
* तमिलनाडु: चेन्नई समेत राज्य के अन्य एयरपोर्ट्स से जुड़ी 41 उड़ानें कैंसिल हैं।
* केरल: तिरुवनंतपुरम में भी कई उड़ानें रद्द होने से यात्री एयरपोर्ट पर फंसे रहे।
एक हफ्ते में 4500 उड़ानें रद्द
इंडिगो का यह संकट पिछले पूरे एक हफ्ते से चल रहा है। आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 7 दिनों में एयरलाइन ने 4500 से ज्यादा उड़ानें रद्द की हैं। हालांकि, कंपनी का दावा है कि सेवाएं धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही हैं और ज्यादातर विमान उड़ान भर रहे हैं, लेकिन जमीनी हकीकत यात्रियों के लिए अब भी कष्टदायक बनी हुई है।
सरकार का कड़ा रुख: छिन सकते हैं स्लॉट
इंडिगो के रवैये पर सख्ती दिखाते हुए सरकार ने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि यदि हालात जल्द नहीं सुधरे, तो एयरलाइन की उड़ानों में कटौती की जाएगी। सरकारी सूत्रों का कहना है कि इंडिगो के खाली किए गए ‘स्लॉट’ (Slots) दूसरी एयरलाइंस को आवंटित किए जा सकते हैं ताकि यात्रियों को विकल्प मिल सके।
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब MIRROR INDIA चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com



