Site icon

इंडिया गेट पर मिर्ची स्प्रेकांड: 15 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार, पुलिस पर हमले का आरोप

नई दिल्ली। राजधानी के इंडिया गेट क्षेत्र में वायु प्रदूषण के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मियों पर मिर्ची स्प्रे (पेपर स्प्रे) फेंकने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने 15 से अधिक प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, सड़क जाम करने और पुलिस पर हमला करने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।


वायु प्रदूषण के विरोध से शुरू हुआ प्रदर्शन, हिंसक रूप ले लिया

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार रविवार शाम करीब 4.30 बजे कुछ लोग इंडिया गेट के सी-हेक्सागन क्षेत्र में एकत्र हुए।
इनका उद्देश्य दिल्ली–एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के खिलाफ विरोध दर्ज कराना था।

लेकिन कुछ देर बाद भीड़ में शामिल लोगों ने नक्सली संगठन से जुड़े हिड़मा के समर्थन में नारेबाजी शुरू कर दी।
पुलिस ने भीड़ को हटने के निर्देश दिए, मगर प्रदर्शनकारियों ने मानने से इनकार कर दिया।


पुलिस पर मिर्च स्प्रे, 3–4 पुलिसकर्मी घायल

पुलिस के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने हटाने की कार्रवाई के दौरान अचानक पेपर स्प्रे का छिड़काव कर दिया,
जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

घटना के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हल्की झड़प भी हुई।


ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित, इलाके में सुरक्षा बढ़ाई गई

प्रदर्शन और उपद्रव के चलते इंडिया गेट के आसपास के मार्गों पर ट्रैफिक बाधित रहा।
पुलिस ने तुरंत इलाके से भीड़ को हटाया और सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि:


पुलिस की अपील: विरोध शांतिपूर्ण तरीके से करें

दिल्ली पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी मांगें और विरोध कानूनी और शांतिपूर्ण तरीके से रखें।
पुलिस ने कहा कि सार्वजनिक व्यवस्था बिगाड़ने और अधिकारियों पर हमला करने जैसी हरकतों को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब Mirror India चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com

Exit mobile version