इमरान खान की जेल में हत्या? अफगानिस्तान के दावे से सनसनी, पाकिस्तान ने बताया ‘कोरा झूठ’

• अदियाला जेल के बाहर हंगामा: बहनों को मिलने से रोका, पुलिस पर बदसलूकी का आरोप
• 23 दिनों से इमरान की कोई खबर नहीं, अफगान रक्षा मंत्रालय का दावा- 17 दिन पहले हो चुकी है मौत
इस्लामाबाद/नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सुरक्षा और स्वास्थ्य को लेकर रहस्य गहरा गया है। रावलपिंडी की अदियाला जेल में 20
23 से बंद इमरान खान को लेकर पड़ोसी मुल्क अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने एक सनसनीखेज दावा किया है। अफगान मंत्रालय ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि इमरान खान की जेल के भीतर हत्या कर दी गई है। हालांकि, पाकिस्तान सरकार ने इन खबरों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि इमरान खान जीवित हैं और सुरक्षित हैं।
अफगानिस्तान का चौंकाने वाला दावा
अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि पाकिस्तानी सेना के भीतर मौजूद उनके सूत्रों ने नाम न छापने की शर्त पर जानकारी दी है कि 17 दिन पहले ही रहस्यमयी परिस्थितियों में इमरान खान की हत्या की जा चुकी है। इस दावे ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया में हड़कंप मचा दिया है।
23 दिनों से परिवार से संपर्क टूटा
अफगानिस्तान के दावे को बल इसलिए मिल रहा है क्योंकि इमरान खान के परिवार का आरोप है कि पिछले 23 दिनों से उन्हें पूर्व पीएम से मिलने नहीं दिया गया है। बीते दिन इमरान की बहनें—नूरीन, अलीमा और उज्मा खान—अदियाला जेल मिलने पहुंची थीं, लेकिन प्रशासन ने उन्हें बैरंग लौटा दिया।
पुलिस ने बहनों को घसीटा, पीटीआई समर्थक हिरासत में
जेल के बाहर इमरान खान की हेल्थ रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग कर रहे पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने सख्ती बरती। इमरान खान की बहनों ने पंजाब पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने उनके साथ बदसलूकी की, बाल पकड़कर घसीटा और प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हिंसक रुख अपनाया। पुलिस ने मौके से कई समर्थकों को हिरासत में लिया है।
पाकिस्तान की सफाई: ‘अफवाहों पर ध्यान न दें’
इन गंभीर आरोपों पर पाकिस्तान सरकार ने प्रतिक्रिया देते हुए अफगानिस्तान के दावों को “झूठा और बेबुनियाद” करार दिया है। पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि इमरान खान जेल में हैं और पूरी तरह ठीक हैं। हालांकि, प्रशासन द्वारा अभी तक इमरान खान का कोई ताजा वीडियो या तस्वीर जारी नहीं की गई है, जिसके चलते समर्थकों के बीच बेचैनी बरकरार है।
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब MIRROR INDIA चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com



