बल्दीराय ब्लॉक प्रमुख थाम सकते हैं सुभासपा का दामन, इसौली की राजनीति में बड़ा उलटफेर संभव

सुल्तानपुर: सुल्तानपुर जिले की राजनीति में जल्द ही एक बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है। भाजपा के सहयोग से सक्रिय राजनीति कर रहे बल्दीराय के ब्लॉक प्रमुख शिव कुमार सिंह, अब पार्टी से किनारा कर सुहेलदेव भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभासपा) में शामिल होने की तैयारी में हैं।
सुभासपा के जिलाध्यक्ष विनीत सिंह ने शनिवार को बल्दीराय ब्लॉक सभागार में आयोजित एक प्रेस वार्ता में इसका संकेत दिया। उन्होंने बताया कि 17 सितंबर को वलीपुर बाजार के गांधी मैदान में होने वाली एक विशाल जनसभा में प्रदेश सरकार के मंत्री और सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की मौजूदगी में शिव कुमार सिंह पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। विनीत सिंह ने यह भी दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी उन्हें इसौली सीट से एक मजबूत उम्मीदवार के रूप में उतार सकती है।
भाजपा के लिए बड़ा झटका?
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि शिव कुमार सिंह का यह कदम भाजपा के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है, क्योंकि वह पार्टी के सहयोग से ही ब्लॉक प्रमुख बने थे। हालांकि, सुभासपा जिलाध्यक्ष विनीत सिंह ने इस पर सफाई देते हुए कहा, “वह घटक दल के भीतर आ रहे हैं। इसे झटका कैसे कहा जा सकता है? जिन सीटों पर भाजपा लगातार हार रही है, वहां सुभासपा अपने प्रत्याशी उतारेगी और संगठन को मजबूती देगी।” इस मौके पर मौजूद सभी लोगों ने शिव कुमार सिंह के फैसले का स्वागत किया और इसे संगठन के लिए एक मजबूत कदम बताया।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया स्थिति स्पष्ट
इस बीच, जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह ने अफवाहों को खारिज करते हुए यह स्पष्ट किया है कि वह भाजपा में ही बनी रहेंगी और किसी भी अन्य दल में शामिल नहीं होंगी।
इसौली विधानसभा में सियासी हलचल तेज
17 सितंबर को वलीपुर बाजार के गांधी मैदान में प्रस्तावित जनसभा को लेकर जिले की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। माना जा रहा है कि इस कार्यक्रम के बाद इसौली विधानसभा के चुनावी समीकरणों में बड़ा बदलाव आ सकता है।
प्रेस वार्ता के दौरान सुभासपा के जिला संगठन मंत्री मनोज शर्मा, जिला प्रमुख महासचिव संतोष राणा, आईटी सेल प्रभारी प्रदीप कुमार पीटर सहित कई अन्य ग्राम प्रधान मौजूद रहे।
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब Mirror India चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com



