इसौली: मतदाता सूची निरीक्षण में कांग्रेस और ‘आप’ नदारद, एसडीएम ने दिए सख्ती के संकेत govt

सुल्तानपुर: लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व यानी चुनाव की तैयारी की पहली सीढ़ी ‘मतदाता पुनरीक्षण अभियान’ है। लेकिन शुक्रवार को सुल्तानपुर के इसौली विधानसभा क्षेत्र में एक अजीब वाकया देखने को मिला। यहाँ प्रशासन तो मुस्तैद दिखा, लेकिन विपक्ष के कुछ प्रमुख दलों की कुर्सी खाली रही।
अधिकारियों का औचक निरीक्षण
शुक्रवार को बल्दीराय तहसील के बूथ संख्या 26 और 27 (पारा खनोहां) पर एसआईआर (SIR) के तहत अधिकारियों ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बीएलओ संतोष कुमार और मोहम्मद तारिक द्वारा जमा किए गए फॉर्मों की गहनता से जांच की गई। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने सख्त निर्देश दिए कि मतदाता सूची में एक भी गलती न हो और यह पूरी तरह त्रुटिरहित तैयार की जाए।
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का अता-पता नहीं
निरीक्षण के दौरान सबसे ज्यादा चर्चा राजनीतिक दलों की भागीदारी को लेकर रही। एक तरफ जहाँ भाजपा की ओर से पूर्व मंडल अध्यक्ष मुकेश अग्रहरि मुस्तैदी से मौजूद रहे, वहीं समाजवादी पार्टी से फरहान खान, अकबर रज़ा और प्रदीप मौर्य ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। बसपा की तरफ से श्रीराम भी वहां पहुंचे।
लेकिन हैरानी की बात यह रही कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) का एक भी प्रतिनिधि या एजेंट इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया का हिस्सा बनने नहीं पहुंचा। इन दोनों दलों की गैरमौजूदगी सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बनी रही।
“सटीक सूची ही लोकतंत्र की नींव”
एसडीएम प्रवीण कुमार ने निरीक्षण के बाद स्पष्ट शब्दों में कहा, “सटीक और पारदर्शी मतदाता सूची ही लोकतांत्रिक प्रक्रिया की बुनियाद है। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह सभी दलों की जिम्मेदारी है कि वे सहयोग करें।”
अधिकारियों ने बूथ स्तर पर जागरूकता बढ़ाने और पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं, ताकि कोई भी योग्य नागरिक अपने मताधिकार से वंचित न रहे।

* बूथ संख्या: 26 व 27 (पारा खनोहां), बल्दीराय तहसील।
* चर्चा में: निरीक्षण के दौरान कांग्रेस और ‘आप’ की कुर्सियां रही खाली।
* निर्देश: बीएलओ को त्रुटिरहित सूची तैयार करने का अल्टीमेटम।
क्या आप इसके लिए भी कोई थंबनेल या इमेज बनवाना चाहेंगे?
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब MIRROR INDIA चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com



