Site icon

उत्तर प्रदेश: बाराबंकी में दर्दनाक हादसा रोडवेज बस पर पेड़ गिरा, 5 की मौत, कई घायल

उत्तर प्रदेश: बाराबंकी में शुक्रवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जब हरख चौराहे के पास रोडवेज बस पर एक विशाल गूलर का पेड़ गिर गया। इस हादसे में 4 महिलाओं समेत 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। मृतकों में एक टीचर और दो सहायक विकास अधिकारी (ADO) भी शामिल हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, 60 यात्रियों से भरी बस बाराबंकी से हैदरगढ़ जा रही थी। सुबह करीब 11 बजे बस के सामने अचानक एक जानवर आ गया। उसे बचाने के प्रयास में बस पहले बिजली के पोल से टकराई, फिर सड़क किनारे खड़े पेड़ से भिड़ गई। टक्कर के बाद पेड़ बस पर गिर पड़ा, जिससे बस की छत पूरी तरह पिचक गई। हादसे का CCTV फुटेज भी सामने आया है।

मृतकों की पहचान शिक्षा मल्होत्रा (टीचर), मीना श्रीवास्तव (ADO वेलफेयर), जूही सक्सेना (ADO सांख्यिकी), रकीबुल निशा (55) और बस ड्राइवर संतोष सोनी (38) के रूप में हुई है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बस में फंसी एक महिला मदद के बजाय वीडियो बना रहे युवक पर नाराज़गी जताते हुए कह रही है — “हम मर रहे हैं और आप वीडियो बना रहे हैं, पेड़ की डाल हटाने में मदद करते तो हम निकल आते।”

सूचना मिलने पर पुलिस, फायर ब्रिगेड और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। करीब डेढ़ घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बस में फंसे यात्रियों को निकाला गया।

जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बताया कि मृतकों के परिजनों को परिवहन विभाग की ओर से ₹5 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी। हादसे की जांच जारी है।

ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब Mirror India चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@mirror-india

Exit mobile version