उत्तर प्रदेश में मैं पिछले कई दिनों से हो रही तेज बारिश को लेकर प्रदेश के लोगों में आफत बन गई हैl बारिश के चलते जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है 24 घंटे में अलग-अलग हादसों में लगभग 27 लोगों की मौत हो चुकी है । पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है। लगभग रिकॉर्ड बारिश हो रही है जिसमें (145.4 मिलीमीटर) बारिश हुई है । मौसम विभाग के मुताबिक 1 से 9 अक्टूबर तक पूरे राज्य में सामान्य (15.4 मिलीमीटर) से भारी बारिश (92.3 मिलीमीटर) दर्ज की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि 4 से 5 दिन तक अभी लगातार बारिश होने की संभावना है l जिससे भारी बारिश होने के कारण लखनऊ नोएडा गाजियाबाद और कानपुर सहित कई जिलों में 12वीं तक स्कूलों को सोमवार तक छुट्टी कर दिया गया है । बरेली आगरा और बुलंदशहर में 12वीं तक के स्कूल कालेजों में सोमवार, मंगलवार और लखनऊ, हापुड़,बागपत में केवल सोमवार को अवकाश घोषित रहेगा ।
उत्तर प्रदेश: लखनऊ, गाज़ियाबाद, मेरठ , नोएडा और कानपुर में सोमवार को बंद रहेंगे सभी स्कूल।
मुजफ्फरनगर के स्टेडियम के मैदान में पानी भर जाने के कारण मवाना तहसील की अग्निवीर सेना भर्ती रविवार स्थगित कर दी गई है ।
भारी बारिश के कारण अलग-अलग घटनाओं में घर गिरने और आकाशीय बिजली गिरने से अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें उन्नाव कानपुर देहात इटावा औरैया हरदोई अलीगढ़ बुलंदशहर पीलीभीत बदायूं शाहजहांपुर संत कबीर नगर सिद्धार्थनगर सीतापुर समेत कुल 27 लोगों की मौत तो चुकी है जिसमें आकाशी बिजली घर गिर जाने के कारण रहा है।
वही घाघरा सरयू शारदा नदी की हालत बिगड़ गई जिससे सीतापुर में हजारों बीघा खेत जलमग्न हो गया वहीं 30 गांवों में पानी भर गया है गोंडा बहराइच के लगभग 100 से ज्यादा गांवों में पानी बढ़ चुका है वहीं बलरामपुर के लगभग 350 गांवों में पानी भर गया है वही श्रावस्ती मे पानी खतरे के निशान से 1 मीटर ऊपर बह रही है बाराबंकी की सरयू नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहे हैं । यहां आसपास के 57 गांवों में पानी भर जाने की वजह से इन गांव का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है ।
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब Mirror India चैनल को सब्सक्राइव करे ।
अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com

