उन्नाव के फतेहपुर चौरासी ब्लॉक में पंचायत सहायकों का डिजिटल क्रॉप सर्वे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

उन्नाव: जनपद उन्नाव के फतेहपुर चौरासी ब्लॉक में सोमवार को पंचायत सहायकों ने डिजिटल क्रॉप सर्वे के खिलाफ जोरदार विरोध दर्ज कराया। सभी पंचायत सहायक पैदल मार्च करते हुए ब्लॉक मुख्यालय पहुंचे और एडीओ पंचायत को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
सहायकों का कहना था कि डिजिटल क्रॉप सर्वे कराना उनके मूल दायित्व से बाहर है और यह कार्य सीधे तौर पर कृषि विभाग से संबंधित है। पंचायत सहायक पंचायती राज विभाग के अधीन कार्यरत हैं, इसलिए उन्हें कृषि विभाग का काम जबरन सौंपना अनुचित है। उन्होंने यह भी कहा कि इस संबंध में निदेशालय से कोई आधिकारिक आदेश प्राप्त नहीं हुआ है।
प्रदर्शन कर रहे पंचायत सहायकों—सूर्य प्रताप, अभिषेक, निर्मल, आशीष कुमार, सुनील, नीलम, महिमा सिंह, शालिनी कुशवाहा, शुभी द्विवेदी, एकता सिंह, दीपांशा, नैनशी, जिज्ञासा सहित अन्य—ने कहा कि उन्हें इस कार्य के लिए किसी प्रकार की सुरक्षा गारंटी नहीं दी गई है।
सहायकों ने मांग रखी कि यदि उनसे यह सर्वे कराया जाता है, तो उन्हें अच्छी गुणवत्ता वाला स्मार्टफोन, पावर बैंक, इंटरनेट की सुविधा, सर्वे के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के उपाय और अतिरिक्त पारिश्रमिक प्रदान किया जाए। साथ ही उन्होंने अपनी सेवाओं को नियमित करने की दिशा में सरकार से ठोस कदम उठाने की अपील की।
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब Mirror India चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com



