एनडीए को बड़ा झटका: ओम प्रकाश राजभर ने तोड़ा गठबंधन, बिहार में अकेले उतरेंगे चुनावी मैदान में

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए गठबंधन को एक बड़ा झटका लगा है। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने सोमवार को घोषणा की कि उनकी पार्टी अब बिहार में एनडीए से अलग होकर अकेले चुनाव लड़ेगी।
राजभर ने स्पष्ट कहा कि अगर एनडीए ने एसबीएसपी को चार से पांच सीटें नहीं दीं तो उनकी पार्टी सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी। उन्होंने भाजपा पर “गठबंधन धर्म न निभाने” का आरोप लगाते हुए कहा कि एसबीएसपी अब बिहार में अपना अलग मोर्चा गठित कर चुनाव मैदान में उतरेगी।
राजभर ने कहा, “हमने हमेशा गठबंधन धर्म का पालन किया, लेकिन भाजपा की ओर से सम्मानजनक सीटें नहीं दी जा रही हैं। अब हम बिहार की सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे।”
बताते चलें कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 6 नवंबर और दूसरे चरण का 11 नवंबर को होगा। ऐसे में एनडीए से राजभर की पार्टी के अलग होने को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है।
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब Mirror India चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com



