Site icon

एसपीको ‘डीजीपी’ बनकरठगीकामैसेज — बिहारमेंसाइबरगिरोहकापर्दाफाश, दोआरोपीगिरफ्तार

खगड़िया: बिहार में साइबर अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि अब वे जिले के पुलिस कप्तान को भी ठगी का शिकार बनाने की कोशिश कर रहे हैं। खगड़िया के एसपी राकेश कुमार को बिहार के डीजीपी विनय कुमार के नाम से पैसे मांगने वाला मैसेज आया, जिसके बाद पूरे मामले का बड़ा साइबर नेटवर्क सामने आया।


डीजीपी के नाम से व्हाट्सएप मैसेज, पैसे की मांग

10 अक्टूबर 2025 को एसपी राकेश कुमार के सरकारी मोबाइल नंबर 90318282210 पर एक अज्ञात नंबर 8286663274 से व्हाट्सएप संदेश आया।
संदेश में भेजने वाले ने खुद को बिहार का डीजीपी बताते हुए Google Pay अकाउंट नंबर भेजा और तत्काल पैसे भेजने की मांग की।

शक होने पर एसपी ने तुरंत साइबर थाना को सूचना दी। पु.नि. श्वेता भारती के बयान पर कांड संख्या–42/25 दर्ज किया गया।


साइबर थाना की टीम ने शुरू की कार्रवाईदो ठग गिरफ्तार

एसपी राकेश कुमार ने मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए एक विशेष तकनीकी टीम गठित की।
तकनीकी जांच और मोबाइल लोकेशन के आधार पर टीम ने वैशाली जिले में छापेमारी की और दो साइबर ठगों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. मधुकांत कुमार, पिता– ब्रह्मानंद ठाकुर
    निवासी: अजमतपुर वार्ड-09, थाना बैराटी, वैशाली
  2. निखिल कुमार उर्फ निकिल, पिता– हेमंत कुमार पासवान
    निवासी: लारूई हुसैनावाद, थाना बैराटी, वैशाली

पूछताछ में खुलासाबड़ा साइबर गिरोह सक्रिय

पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे एक संगठित साइबर ठगी गिरोह से जुड़े हैं।
यह गिरोह—


पुलिस ने बरामद किए अहम सबूत

कार्रवाई के दौरान आरोपियों के पास से:

बरामद किए गए हैं।
गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी जारी है।


ऑपरेशन में शामिल पुलिस टीम

इस सफल कार्रवाई में—

—की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब Mirror India चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@mirror-india

Exit mobile version