Site icon

कानपुर में प्रेम प्रसंग से खूनखराबा : युवक की हत्या के बाद शव के टुकड़े कर गंगा में फेंका, 4 आरोपी गिरफ्तार

कानपुर: प्रेम प्रसंग के चलते कानपुर में 22 वर्षीय युवक ऋषिकेश की निर्मम हत्या कर दी गई। पुलिस ने रविवार को गंगा नदी से उसका धड़ बरामद किया। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि मृतक का संबंध मुख्य आरोपी पवन की बहन से था। इसी रंजिश में पवन और उसके साथियों ने उसे काकोरी जंगल में बुलाकर गला रेतकर मार डाला। इसके बाद शव के टुकड़े कर ई-रिक्शा से गंगा नदी में फेंक दिया गया।

हत्या के बाद दरिंदगी
पुलिस के अनुसार, वारदात से पहले आरोपियों ने ऋषिकेश को पीटा। हत्या के दौरान पवन ने कहा, “ये वही हाथ है न, जिससे मेरी बहन को छुआ?” यह कहते हुए उसने उसका हाथ काट डाला। तड़पते देख पवन ने शराब पीकर नाचना शुरू कर दिया। यह सनसनीखेज खुलासा पूछताछ के दौरान सामने आया है।

चार आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार
ऋषिकेश के परिजनों की तहरीर पर पवन निषाद, उसके भाई बॉबी निषाद समेत कई लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने अब तक मोगली उर्फ प्रिंस, निखिल, आकाश उर्फ आलू और रिशु वर्मा को गिरफ्तार किया है। हालांकि मुख्य आरोपी पवन, उसका भाई बॉबी, सत्यम और डैनी अभी भी फरार हैं। उनकी तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।

पुलिस की कार्रवाई
DCP (पूर्व) सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया है। शव के टुकड़े गंगा में फेंकने की बात भी सामने आई है। पुलिस बाकी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम लगाकर छापेमारी कर रही है।

ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब Mirror India चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com

Exit mobile version