• आवेदन की आखिरी तारीख 18 दिसंबर, नहीं होगी निगेटिव मार्किंग
• KVS और नवोदय में नौकरी के लिए यह सर्टिफिकेट है ‘गोल्डन टिकट’
नई दिल्ली: शिक्षक बनकर देश का भविष्य संवारने का सपना देख रहे युवाओं के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बड़ी खुशखबरी दी है। सीबीएसई ने ‘सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट’ (CTET) के फरवरी 2026 सत्र का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर 18 दिसंबर 2025 तक फॉर्म भर सकते हैं।
क्यों जरूरी है यह परीक्षा?
CTET को शिक्षक भर्ती का ‘गेटवे’ माना जाता है। अगर आप केंद्रीय विद्यालय (KVS), नवोदय विद्यालय (NVS) या अन्य प्रतिष्ठित निजी स्कूलों में पढ़ाना चाहते हैं, तो CTET पास करना अनिवार्य है। सबसे खास बात यह है कि CTET का सर्टिफिकेट अब लाइफटाइम वैलिड (आजीवन मान्य) रहता है, यानी एक बार पास करने के बाद आपको बार-बार परीक्षा देने की टेंशन नहीं होगी।
परीक्षा का पैटर्न और तारीख
बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा 8 फरवरी 2026 को पूरे देश में एक साथ आयोजित की जाएगी।
- पेपर-1: उन उम्मीदवारों के लिए जो कक्षा 1 से 5 (प्राइमरी) तक पढ़ाना चाहते हैं।
- पेपर-2: उन उम्मीदवारों के लिए जो कक्षा 6 से 8 (अपर प्राइमरी) तक पढ़ाना चाहते हैं।
- पैटर्न: दोनों पेपर 150-150 अंकों के होंगे। राहत की बात यह है कि इसमें कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
आवेदन शुल्क
- जनरल/OBC: एक पेपर के लिए ₹1000, दोनों पेपर के लिए ₹1200।
- SC/ST/दिव्यांग: एक पेपर के लिए ₹500, दोनों पेपर के लिए ₹600।
बोर्ड ने सलाह दी है कि उम्मीदवार आखिरी तारीख का इंतजार न करें और समय रहते आवेदन कर दें ताकि सर्वर संबंधी दिक्कतों से बचा जा सके।
कैसे भरें CTET का फॉर्म ?
1. अपना फोन या लैपटॉप खोलें और ctet.nic.in पर जाएं.
2. होमपेज पर Apply for CTET February 2026 का लिंक दिखेगा.उस पर क्लिक करें.
3. नया रजिस्ट्रेशन करें-अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल ID डालें.
4. रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड SMS और मेल पर आ जाएगा.
5. उससे लॉगिन करके पर्सनल डिटेल्स नाम,पिता का नाम,जन्मतिथि,पता भर दें.
6. एजुकेशनल क्वालिफिकेशन भरनी है.12वीं, ग्रेजुएशन, B.Ed/D.El.Ed की डिटेल्स डालें.
7. फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें.
8. जनरल/OBC के लिए 1000 रुपये (एक पेपर), 1200 रुपये (दोनों पेपर) फीस जमा करें. SC/ST/दिव्यांग के लिए 500/600 रुपये फीस लगेगी.
9. फाइनल सबमिट करें और प्रिंटआउट निकाल लें.
(डिस्क्लेमर: आत्महत्या समस्या का हल नहीं है। यदि आप तनाव महसूस कर रहे हैं, तो मदद के लिए सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें।)
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब MIRROR INDIA चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com

