गणेश प्रतिमा शोभायात्रा में उमड़ी भक्तों की भीड़, इसौली घाट पर होगा विसर्जन

सुल्तानपुर: बल्दीराय तहसील क्षेत्र के पारा बाजार में आज गणेश चतुर्थी के अवसर पर एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। डीजे की धुन पर नाचते-गाते हुए भक्तों ने ‘गणपति बप्पा मोरया’ के जयकारे लगाए, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।
शोभायात्रा बाजार के मुख्य मार्गों से होते हुए इसौली घाट की ओर रवाना हुई, जहां गणपति प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। शोभायात्रा में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और भगवान गणेश के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान अमन सोनी, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश अग्रहरि, शिवनाथ साहू, नकऊ, राजू सोनी, राहुल विश्वकर्मा, रितेश अग्रहरि, राजेश मौर्या, उमेश अग्रहरि, अमरनाथ साहू, आकाश अग्रहरि, प्रदीप मौर्य, बद्रीनाथ साहू, अशोक मौर्य, केदारनाथ साहू, मोहम्मद जफर, राजू साहू, बसंतलाल अग्रहरि, और आडवाणी मौर्य सहित सैकड़ों बाजारवासी मौजूद रहे।
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब Mirror India चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com



