Site icon

गाज़ीपुर:एक और मिली नवजात बच्ची मिली l

गाजीपुर : भुडकडा कोतवाली के कौला जखनिया गांव के पास सादात रोड स्थित मैरिज हाल के आगे गुरुवार की भोर सरपत की झाड़ में रात मे ही जन्मी बच्ची मिली। जिसकी जानकारी गाव की महिलाओं को भोर मे शौच के लिए जाते समय बच्चे की किलकारी की आवाज सुनकर झाड़ी के तरफ पहुंची तो कपड़े में लिपटी छोटी बच्ची रो रही थी । रिमझिम रिमझिम बारीस मे भीग गयी थी । महिलाओं ने गांव की आशा को बुलाकर 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी ।मौके पर पहुंची पुलिस बच्ची को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखनिया लाए। जहां चिकित्सकों ने देखकर बताया कि बच्ची ठीक है।
Exit mobile version