Site icon

गाजीपुर : चुनाव आते ही अखिलेश यादव और शिवपाल हो जाते एक, बाद में अलग : गाजीपुर में बोले- ओमप्रकाश राजभर

गाजीपुर:सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि जब चुनाव आता है तो अखिलेश यादव व शिवपाल एक हो जाते हैं। वैसे दोनों अलग रहते हैं और चुनाव आते ही वह मिल जाते हैं। कब उनका परिवार एक हो जाए और कब अलग यह कहा नहीं जा सकता है।

सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जहूराबाद के विधायक ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि जब चुनाव आता है तो अखिलेश यादव व शिवपाल एक हो जाते हैं। चुनाव बीत जाने के बाद फिर से अलग हो जाते हैं। मैनपुरी से मैं भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ रहा हूं। कहा कि नेता को जनता के दुख दर्द में शामिल होना चाहिए।

नेशनल इंटर कॉलेज के पूर्व प्रवक्ता नरसिंह पांडेय के निधन पर गुरुवार को कासिमाबाद में उनके आवास पर शोक जताते पहुंचे ओपी राजभर ने शिवपाल यादव के आवास पर अखिलेश यादव व डिंपल यादव की मुलाकात के सवाल पर कहा कि कब उनका परिवार एक हो जाए और कब अलग यह कहा नहीं जा सकता है।

वैसे दोनों अलग रहते हैं और चुनाव आते ही वह मिल जाते हैं। उन्होंने कहा कि नरसिंह पांडेय ज्योतिषी के साथ साथ कर्मकांड विशेषज्ञ भी थे। क्षेत्र में उन्हें गो भक्त के नाम से जाना जाता था। इस मौके उनके पुत्र शिवानंद पांडेय, अखिलानंद पांडेय, शिवकुमार यादव, सालिक यादव, बासुदेव पांडेय, उदय राजभर, बादल राजभर, संतोष यादव व सुनील सिंह आदि मौजूद रहे।

ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब Mirror India चैनल को सब्सक्राइव करे ।
अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com
Exit mobile version