Site icon

गाजीपुर: जनपद में हल्की बारिश से मिली गर्मी से राहत, मौसम विभाग ने 21 मई तक येलो अलर्ट जारी किया

 गाजीपुर में हल्की बारिश से मिली गर्मी से राहत, मौसम विभाग ने 21 मई तक येलो अलर्ट जारी किया

गाजीपुर | संवाददाता रिपोर्ट

गाजीपुर में सोमवार को हुई हल्की बारिश से स्थानीय लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। जिले के विभिन्न हिस्सों में दिनभर बादल छाए रहे और बीच-बीच में बूंदाबांदी होती रही, जिससे अधिकतम तापमान गिरकर 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।

गाजीपुर शहर, जंगीपुर, मरदह सहित कई क्षेत्रों में मौसम का मिजाज लगातार बदलता रहा। कहीं धूप खिली रही तो कहीं बादलों की घनघोर उपस्थिति रही। इससे वातावरण में ठंडक घुल गई और लू से परेशान लोगों ने राहत की सांस ली।

मौसम विभाग ने जिले में 20 से 21 मई तक येलो अलर्ट जारी किया है। चेतावनी में कहा गया है कि इन दो दिनों के दौरान आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, खासकर खुले मैदानों, खेतों या ऊंचे स्थानों पर जाने से बचने की हिदायत दी गई है।

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, बारिश की यह स्थिति अस्थायी हो सकती है और 22 मई के बाद से तापमान फिर से बढ़ने की आशंका है। अनुमान है कि अधिकतम तापमान आगामी दिनों में 40 से 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

ताजा और नया अपडेट पाने के लिए www.mirrorindnews.com पर विजिट करें। वीडियो देखने के लिए हमारे YouTube चैनल को subscribe,like & share करें। अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए आप हमे Email: mirrorindnews@gmail.com कर सकते है l


Exit mobile version