Site icon

गाजीपुर: पत्नी के चरित्र पर उठाई उंगली तो पति ने ले ली जान; छेड़खानी के आरोपी की लाठी से पीटकर हत्या

बरेसर थाना क्षेत्र का मामला: सफाईकर्मी पत्नी से बदसलूकी से नाराज था पति

विद्यालय परिसर में मिला था शव, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

गाजीपुर: जिले के बरेसर थाना क्षेत्र में पत्नी से छेड़छाड़ और उसके चरित्र पर सवाल उठाने से गुस्साए एक पति द्वारा युवक की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने महज कुछ ही घंटों में इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गई लाठी भी बरामद कर ली गई है।


क्या है पूरा मामला?
घटना 8 दिसंबर की सुबह की है, जब नसीराबाद स्थित कंपोजिट विद्यालय के पास एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था। शव की पहचान नसीराबाद गांव के ही निवासी सर्वजीत सिंह के रूप में हुई थी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच के दौरान सुराग हाथ लगने पर पुलिस ने दहेदु अंडरपास पुलिया के पास से आरोपी जयराम राजभर को गिरफ्तार किया।


छेड़खानी और भद्दे कमेंट से था आक्रोशित


पुलिस की पूछताछ में आरोपी जयराम राजभर ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि घटना वाले दिन (7 तारीख) उसकी पत्नी कंपोजिट विद्यालय में सफाई का काम कर रही थी। तभी वहां सर्वजीत सिंह पहुंचा और उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने लगा। पत्नी ने किसी तरह वहां से भागकर घर आकर आपबीती अपने पति को सुनाई।


गुस्से में विद्यालय पहुंचा और कर दिया वार


पत्नी की बात सुनकर जयराम गुस्से में आगबबूला हो गया और रात करीब 8 बजे सर्वजीत को खोजते हुए विद्यालय पहुंचा। वहां सर्वजीत अकेला बैठा था। जब जयराम ने छेड़छाड़ का विरोध किया, तो सर्वजीत ने गाली-गलौज शुरू कर दी और महिला के चरित्र पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। इससे नाराज होकर जयराम ने पास पड़ी लाठी से उसके सिर पर जोरदार वार कर दिया, जिससे सर्वजीत की मौके पर ही मौत हो गई।
हैरानी की बात यह रही कि हत्या के बाद आरोपी डरने के बजाय वहीं विद्यालय परिसर में सो गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब MIRROR INDIA चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com

Exit mobile version