Site icon

गाजीपुर- बदमाशों ने दिया लूट की घटना को अंजाम पुलिस कर रही है छानबीन

गाजीपुर- जनपद में लागातार हो रही अपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस जहां एक तरफ किसी एक वारदात का खुलासा करती है तो अपराधी दूसरी वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे देते हैं। आज मंगलवार को एक बार फिर दिनदहाड़े बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने शादियाबाद थाना क्षेत्र के सीधार चट्टी पर स्थित एक प्राइवेट बैंक में लूट की घटना को अंजाम दिया और मौके से सकुशल अपराधी फरार हो गए। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

घटना के संबंध में बताया गया कि शादियाबाद थाना क्षेत्र के सीधार बुजुर्ग निवासी चितरंजन कुशवाहा की शादियाबाद- नंदगंज मार्ग पर स्थित सीधार चट्टी से करीब 100 मीटर दूर एक कमरा में फीनो नाम से प्राइवेट बैंक चलाते हैं। वह आधार कार्ड पर पैसा देने का कार्य करते हैं ।आज दिन में वह अपने छोटे भाई गौतम कुशवाहा को बैंक में अपने जगह पर बैठाकर खाना खाने घर चले गए ।इसी दौरान करीब 12:30 बजे तीन बाइकों पर सवार 6 लोग वहां पहुंचे,तीन बदमाश बाइक स्टार्ट कर बाहर खड़े रहे जबकि तीन बदमाश कमरे के अंदर घुस कर तमंचा लहराते हुए काउंटर से 50 हजार रूपये निकाल लिया। इसके बाद तीनों तमंचा लहराते हुए बाहर निकले और सुरहूरपुर की तरफ फरार हो गए। बैंक में लगा सीसीटीवी कैमरा 2 दिन पहले ही खराब हो गया था। पीड़ित ने घटना की जानकारी तत्काल शादियाबाद पुलिस को दी। कुछ ही देर में शादियाबाद थाना अध्यक्ष रविंद्र भूषण मौर्या पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। बाद में जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह के साथ भुड़कुड़ा सीओ गौरव कुमार भी मौका पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का मुआयना करने के साथ ही पीड़ित से घटना के संबंध में अन्य जानकारी भी ली। पुलिस ने घटनास्थल से कुछ दूरी पर स्थित पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखा। पुलिस अधीक्षक ने घटना पर नाराजगी व्यक्त करते हुए 3 दिन के अंदर घटना का खुलासा करने का निर्देश दिया।

Exit mobile version