उत्तर प्रदेश

गाजीपुर में ‘निपुण भारत मिशन’ की समीक्षा, अधिकारियों को नोटिस जारी

गाजीपुर: जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक में ‘निपुण भारत मिशन’ के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने शिक्षा और विकास से जुड़े अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए और लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई के आदेश भी दिए। बैठक में ऑपरेशन कायाकल्प की प्रगति पर विशेष ध्यान दिया गया। जिलाधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारियों (BDO) को उन स्कूलों में 19 मानकों को तुरंत पूरा करने का निर्देश दिया, जो अभी भी अधूरे हैं। साथ ही, खंड शिक्षा अधिकारियों (BEO) को BDO के साथ मिलकर काम पूरा करने को कहा गया। जिलाधिकारी ने जर्जर हो चुके स्कूल भवनों को लेकर भी चिंता जताई। उन्होंने ऐसे अनुपयोगी भवनों की नीलामी और ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया तुरंत शुरू करने का निर्देश दिया ताकि किसी भी जर्जर इमारत में शिक्षण कार्य या अन्य गतिविधियां न हों। छात्रों की उपस्थिति की समीक्षा के दौरान जखनियां और सादात विकास खंडों में सबसे कम उपस्थिति पाई गई। इस पर जिलाधिकारी ने दोनों खंड शिक्षा अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।

‘निपुण लक्ष्य ऐप’ पर धीमी प्रगति

‘निपुण लक्ष्य ऐप’ पर आकलन की धीमी गति को लेकर भी नाराजगी व्यक्त की गई। जिन विकास खंडों में 20 प्रतिशत से भी कम आकलन हुआ है, उनके खंड शिक्षा अधिकारियों को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया। साथ ही, सभी अधिकारियों को अगस्त महीने में 100% आकलन पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है। जिलाधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में कार्यरत ARP (Academic Resource Person) द्वारा किए जा रहे सहयोगात्मक पर्यवेक्षण की नियमित समीक्षा करने के लिए भी निर्देशित किया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र सरोज, बेसिक शिक्षा अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब Mirror India चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button