Site icon

गाजीपुर: होली पर मोदी /योगी सरकार का बड़ा फैसला मुफ्त में मिलेगा एलपीजी गैस सिलेंडर


गाजीपुर: योगी सरकार प्रदेश की महिलाओं को होली का तोहफा देते हुए त्योहारों पर निशुल्क गैस सिलेंडर देने जा रही है सरकार के इस प्रयास से रंगों के इस पर्व पर गरीब महिलाओं को और उनके परिवार वालों को खास बनाने के लिए फ्री सेलेंडर‌ मिलने से और ही खास बन गया है । इस पर्व से प्रदेश के 1.75 करोड़ लोगों के लिए यह तोहफा खुशहाल बनाएगा इससे पहले योगी सरकार ने दीपावली पर पर भी महिलाओं को मुक्त सिलेंडर दिया गया था । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट की बैठक में एलपीजी सिलेंडर का दाम 100 रुपए घटाने ऐलान किया था ।वही योगी सरकार ने राज्य के उज्ज्वला लाभार्थियों को होली का बड़ा तोहफ़ा दिया है ।इस योजना से 1,75 करोड़ परिवारों को सीधा फायदा मिलेगा।
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए हमारे www.mirrorindnews.com पर जाए । और हमारे YouTube Channel: @mirrorindianews को Subscribe,Like,Share जरूर करे । अपने क्षेत्र और आस-पास कि खबर देने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। Email- mirrorindnews@gmail.com, WhatsApp : 9140541427
Exit mobile version