Site icon

ग्रेटर नोएडा: कासना थाना क्षेत्र में दबंगों की फायरिंग से हड़कंप, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

ग्रेटर नोएडा। कासना थाना क्षेत्र के सेक्टर ओमिक्रॉन-1 में दबंगों के हौसले इस कदर बुलंद नजर आए कि मामूली कहासुनी के बाद छात्रों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक 6 से अधिक हमलावर मौके पर पहुंचे और देखते ही देखते गोलियों की बौछार शुरू कर दी। तीन गाड़ियों पर गोलियों के स्पष्ट निशान मिले हैं, जबकि कई वाहनों के शीशे चकनाचूर हो गए।

गोलियों की आवाज़ से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई, स्थानीय लोग अपने घरों में छिपने को मजबूर हो गए। क्षेत्रवासियों का कहना है कि दिनदहाड़े इतनी बड़ी वारदात होना इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आरोपियों की तलाश जारी है।

ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब Mirror India चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com

Exit mobile version