मिशन शक्ति के तहत चिनहट पुलिस ने छात्राओं को दी सुरक्षा की जानकारी

लखनऊ: थाना चिनहट पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा को लेकर “मिशन शक्ति” अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्र के नेतृत्व में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी कन्या इंटर कॉलेज, कस्बा लखनऊ में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस टीम ने महिलाओं, बच्चों और छात्राओं को सुरक्षा से जुड़ी जानकारी दी। साथ ही एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया, साइबर क्राइम से बचाव, तथा थाना चिनहट की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से बताया गया।
इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र मिश्र, म0उ0नि0 सरिता यादव, म0 का0 रिंकी सहित अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।
पुलिस का कहना है कि ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य महिलाओं और छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाना और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत पुलिस सहायता प्राप्त करने के लिए सही जानकारी देना है।
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब Mirror India चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com



