राजनीति

‘जो फॉर्म नहीं भर सकता, वो राजनीति छोड़ दे’: संजय निषाद का विपक्ष पर हमला; अखिलेश की ‘चादरपोशी’ को बताया तुष्टिकरण

• निषाद पार्टी अध्यक्ष ने परिवार संग भरा SIR फॉर्म, कहा- यह नाम काटने का नहीं, जोड़ने का अभियान है • करणी सेना की धमकी पर बोले- हम 24 कैरेट के राष्ट्रवादी, निषाद और क्षत्रिय का रिश्ता त्रेता युग से

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने रविवार को विपक्ष पर तीखा हमला बोला। गोरखपुर स्थित अपने आवास पर परिवार सहित विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के तहत फॉर्म भरने के बाद उन्होंने कहा कि विपक्ष एसआईआर को लेकर भ्रम फैला रहा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “जो नेता चार लाइन का फॉर्म नहीं भर सकता, उसे राजनीति छोड़ देनी चाहिए।”

अखिलेश यादव पर साधा निशाना: ‘हाथी-साइकिल ने मुसलमानों को गरीबी दी’ सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा 13 साल बाद फतेहपुर सीकरी में चादर चढ़ाने पर संजय निषाद ने इसे महज ‘तुष्टिकरण’ करार दिया। उन्होंने कहा, “चादर चढ़ाने से कुछ नहीं होने वाला। हाथी (बसपा), साइकिल (सपा) और पंजा (कांग्रेस) ने मुसलमानों से केवल वोट लिया और बदले में उन्हें गरीबी दी। हमारी सरकार बिना भेदभाव के मुसलमान को भी राशन, दवाई और मकान दे रही है। हम चाहते हैं कि मुसलमान का बेटा भी आगे बढ़े।”

‘अफवाहों पर ध्यान न दें, फॉर्म जरूर भरें’ संजय निषाद ने जनता से अपील करते हुए कहा कि SIR अभियान किसी का नाम काटने के लिए नहीं, बल्कि सही नाम जोड़ने के लिए है। जो लोग बहकावे में आकर फॉर्म नहीं भरेंगे, उनका नाम कट सकता है। इसमें सिर्फ यही बताना है कि आप जीवित हैं और कहां वोट डालना चाहते हैं।

जीभ काटने की धमकी पर पलटवार करणी सेना के एक पदाधिकारी द्वारा जीभ काटने पर इनाम घोषित करने के मामले में संजय निषाद ने बेबाकी से जवाब दिया। उन्होंने कहा, “हम 24 कैरेट के राष्ट्रवादी हैं। हमारे पूर्वजों ने अंग्रेजों को नदी में डुबोकर मारा है। कुछ लोग चाहते हैं कि निषाद और क्षत्रिय अलग हो जाएं, लेकिन हमारा संबंध त्रेता युग से है। भगवान राम ने निषादराज को गले लगाया था, तब जाकर रावण का अंत हुआ था।”


(डिस्क्लेमर: आत्महत्या समस्या का हल नहीं है। यदि आप तनाव महसूस कर रहे हैं, तो मदद के लिए सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें।)


ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब MIRROR INDIA चैनल को सब्सक्राइव करे अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button