ऑटोमोबाइल: भारत की प्रमुख टू-व्हीलर निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर्स ने 28 अगस्त 2025 को अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS Orbiter लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि यह मॉडल किफायती कीमत, एडवांस फीचर्स और बेहतर परफॉर्मेंस के साथ ग्राहकों को आकर्षित करेगा।
एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा Orbiter
टीवीएस ने हालांकि कीमत और बैटरी क्षमता से जुड़ी आधिकारिक जानकारी अभी साझा नहीं की है, लेकिन अनुमान है कि Orbiter को एंट्री-लेवल ई-स्कूटर के तौर पर बाजार में उतारा जाएगा। यह स्कूटर कीमत और फीचर्स के मामले में TVS iQube से नीचे रखा जाएगा। कंपनी का टारगेट उन ग्राहकों पर है जो पहली बार इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का सोच रहे हैं और उन्हें एक भरोसेमंद व किफायती विकल्प चाहिए।
डिजाइन और लुक
पेटेंट डिजाइन से मिली जानकारी के अनुसार, TVS Orbiter का लुक iQube से मिलता-जुलता होगा। स्कूटर का डिजाइन पतला और स्लीक रखा गया है। इसमें नया LED हेडलैंप दिया जाएगा, जो डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ इंटीग्रेटेड होगा। इसका लुक फैमिली स्कूटर जैसा होगा लेकिन iQube की तुलना में ज्यादा स्टाइलिश और एयरोडायनामिक डिजाइन पेश करेगा।
युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार
कंपनी ने इस स्कूटर को खासतौर पर युवाओं को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है। यह रोजमर्रा की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बेहतर रेंज और परफॉर्मेंस देगा। उम्मीद की जा रही है कि एक बार चार्ज करने पर यह स्कूटर लंबी दूरी तय कर सकेगा और शहरी उपयोग के लिए बेहतर विकल्प साबित होगा।
हाल ही में आया था नया iQube वैरिएंट
गौरतलब है कि हाल ही में टीवीएस ने iQube का 3.1 kWh बैटरी पैक वाला नया वैरिएंट लॉन्च किया था, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.03 लाख रुपये रखी गई थी। यह मॉडल एक बार चार्ज करने पर 123 किलोमीटर की IDC रेंज देता है। ऐसे में उम्मीद है कि Orbiter के आने से कंपनी का इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट पोर्टफोलियो और मजबूत होगा और भारतीय ईवी मार्केट में टीवीएस की पकड़ और बढ़ेगी।
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब Mirror India चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com

