शिक्षा समाचार

डॉक्टर-इंजीनियर बनने का सपना होगा पूरा: बिहार बोर्ड दे रहा मुफ्त कोचिंग, रहना-खाना सब फ्री; आवेदन के लिए बचे सिर्फ 3 दिन

• 12 दिसंबर को होगी प्रवेश परीक्षा, मैट्रिक (2026) के छात्र कर सकेंगे आवेदन

• पटना में सुपर-50 बैच को हॉस्टल सुविधा, 9 शहरों में नॉन-रेसिडेंशियल क्लास

पटना: अगर आप भी डॉक्टर या इंजीनियर बनने का सपना देख रहे हैं, लेकिन महंगी फीस आड़े आ रही है, तो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) आपके लिए एक सुनहरा मौका लेकर आई है। बिहार बोर्ड ने जेईई (JEE) और नीट (NEET) की तैयारी के लिए ‘निशुल्क कोचिंग योजना’ के तहत आवेदन मांगे हैं। ध्यान दें कि आवेदन की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2025 है, यानी अब आपके पास अप्लाई करने के लिए सिर्फ 3 दिन शेष हैं।

किसे मिलेगा मौका?

यह योजना उन छात्रों के लिए है जो 2026 में 10वीं (मैट्रिक) की परीक्षा दे रहे हैं और 11वीं कक्षा में बिहार बोर्ड के किसी भी स्कूल में नामांकन लेने वाले हैं। चाहे छात्र वर्तमान में सीबीएसई, आईसीएसई या किसी अन्य बोर्ड से हों, वे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं, बशर्ते वे 11वीं में बिहार बोर्ड से जुड़ें।

सुपर-50 और आवासीय सुविधा

बिहार बोर्ड दो तरह की कोचिंग दे रहा है:

  1. आवासीय (Residential): इसमें चयनित ‘सुपर-50’ बच्चों को पटना में रखा जाएगा। उनके रहने, खाने और पढ़ाई का पूरा खर्च बोर्ड उठाएगा।
  2. गैर-आवासीय (Non-Residential): यह सुविधा पटना, मुजफ्फरपुर, छपरा, दरभंगा, सहरसा, पूर्णिया, भागलपुर, गया और मुंगेर में उपलब्ध होगी। यहां सिर्फ पढ़ाई फ्री होगी, छात्रों को अपने घर से आना-जाना होगा।

चयन प्रक्रिया और एग्जाम डेट

छात्रों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा।

  • लिखित परीक्षा: 12 दिसंबर 2025
  • कोर्स की अवधि: 2 साल (11वीं और 12वीं के साथ जेईई/नीट 2028 की तैयारी)

आवेदन कैसे करें?

इच्छुक छात्र वेबसाइट coaching.biharboardonline.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की कोई फीस नहीं है। बोर्ड ने छात्रों से अपील की है कि वे अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना तुरंत फॉर्म भर दें।


(डिस्क्लेमर: आत्महत्या समस्या का हल नहीं है। यदि आप तनाव महसूस कर रहे हैं, तो मदद के लिए सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें।)


ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब MIRROR INDIA चैनल को सब्सक्राइव करे अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button