देश

तकनीकी पेंच में फंसा पत्नी का टिकट, अब RJD उम्मीदवार के तौर पर छपरा से चुनाव लड़ेंगे खेसारी लाल यादव

मुख्य बातें:
• भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की राजनीति में धमाकेदार एंट्री।
• पत्नी चंदा देवी का मतदाता सूची में नाम न होने के कारण कटा टिकट।
• राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने खेसारी को दिया पार्टी का सिंबल।
• छपरा सीट पर बीजेपी की छोटी कुमारी से होगा सीधा मुकाबला।

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच छपरा विधानसभा सीट पर एक बड़ा राजनीतिक उलटफेर देखने को मिला है। भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और गायक खेसारी लाल यादव अब राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के टिकट पर छपरा से चुनावी मैदान में उतरेंगे। पहले यह टिकट उनकी पत्नी चंदा देवी को दिया गया था, लेकिन मतदाता सूची से जुड़े एक तकनीकी पेंच के कारण उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी गई, जिसके बाद पार्टी ने अंतिम समय में यह फैसला लिया।
अचानक क्यों बदलना पड़ा उम्मीदवार?
बुधवार देर रात तक राजद ने चंदा देवी के नाम पर मुहर लगा दी थी। खेसारी लाल यादव खुद अपनी पत्नी के लिए प्रचार की तैयारी कर रहे थे, लेकिन नामांकन प्रक्रिया के दौरान एक बड़ी तकनीकी समस्या सामने आई। दरअसल, उम्मीदवार को नामांकन के लिए किसी भी विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची की सत्यापित प्रति जमा करनी होती है। जांच में पाया गया कि चंदा देवी का नाम बिहार की किसी भी मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, जिसके कारण उनकी उम्मीदवारी असंभव हो गई।
इस अप्रत्याशित संकट को देखते हुए राजद नेतृत्व ने गुरुवार को आनन-फानन में फैसला बदलते हुए चंदा देवी की जगह उनके पति खेसारी लाल यादव पर भरोसा जताया। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने खुद खेसारी को पार्टी का सिंबल सौंपा।
तेजस्वी की मौजूदगी में ली थी राजद की सदस्यता
खेसारी लाल यादव, जो मूल रूप से सारण जिले के रसूलपुर के रहने वाले हैं, ने गुरुवार शाम को ही पटना में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मौजूदगी में अपनी पत्नी के साथ राजद की सदस्यता ग्रहण की थी। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी छाप छोड़ने के बाद अब वे सीधे चुनावी राजनीति में उतर गए हैं।
एकमा चाहते थे, छपरा से मिला टिकट
राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि खेसारी लाल यादव की पहली पसंद छपरा की बजाय एकमा विधानसभा सीट थी। हालांकि, पार्टी ने वहां से मौजूदा विधायक श्रीकांत यादव को ही दोबारा टिकट दिया, जिसके बाद खेसारी को छपरा से मैदान में उतरने का विकल्प मिला। उनके नामांकन के साथ ही छपरा सीट पर मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है। खेसारी आज, यानी शुक्रवार को नामांकन के अंतिम दिन अपना पर्चा दाखिल करेंगे।
बीजेपी की छोटी कुमारी से होगी टक्कर
छपरा विधानसभा सीट पर खेसारी लाल यादव का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की उम्मीदवार छोटी कुमारी से होगा। छोटी कुमारी जिला परिषद की अध्यक्ष रह चुकी हैं और क्षेत्र में उनकी मजबूत पकड़ मानी जाती है। अब एक तरफ राजनीति की अनुभवी नेता और दूसरी तरफ भोजपुरी सुपरस्टार के होने से यह सीट बिहार की सबसे हॉट सीटों में से एक बन गई है।

ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब Mirror India चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button