Site icon

आगरा: भाजपा मंडल अध्यक्ष से अभद्रता के आरोप में थाना प्रभारी लाइन हाजिर, थाने में तीन घंटे चला हंगामा

आगरा: भाजपा मंडल अध्यक्ष से अभद्रता के आरोप में थाना प्रभारी लाइन हाजिर, थाने में तीन घंटे चला हंगामा उत्तर प्रदेश के आगरा में मंगलवार को एक मामूली विवाद ने तूल पकड़ लिया, जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक मंडल अध्यक्ष ने थाना प्रभारी पर अभद्रता और घसीटकर थाने में ले जाने का आरोप लगाया। इस घटना के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने पर जमकर हंगामा किया, जिसके चलते वरिष्ठ अधिकारियों को हस्तक्षेप करना पड़ा। तीन घंटे तक चले हाई-प्रोफाइल ड्रामे के बाद आरोपी थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
मामला मंगलवार सुबह करीब दस बजे का है, जब कस्बे के निवासी और भाजपा के मंडल मंत्री मनोज अग्रवाल का एक ठेला संचालक दामोदर माहौर के बच्चों से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। मारपीट के बाद मनोज अग्रवाल शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचे। वहां थाना प्रभारी के न मिलने पर उन्होंने भाजपा के मंडल अध्यक्ष लवलेश को फोन कर बुला लिया। इसी बीच ठेला संचालक भी अपने पक्ष के साथ थाने पहुँच गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब दोनों पक्ष थाने में मौजूद थे, तभी थाना प्रभारी सौरभ सिंह ने दोनों पक्षों को हिरासत में बैठा दिया। इसी बात को लेकर मंडल अध्यक्ष लवलेश की थाना प्रभारी से बहस हो गई। आरोप है कि बहस के दौरान थाना प्रभारी ने मंडल अध्यक्ष लवलेश के साथ न केवल अभद्रता की, बल्कि उन्हें घसीटते हुए थाने के अंदर ले गए।
इस घटना की सूचना मिलते ही भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत पोनियां, पूर्व विधायक महेश गोयल और जिला उपाध्यक्ष दिनेश गोयल सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में थाने पर पहुँच गए और हंगामा करने लगे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी अतुल शर्मा और एसीपी इमरान अहमद भी मौके पर पहुँचे।
लगभग तीन घंटे तक चले इस हंगामे के बाद, उच्चाधिकारियों के निर्देश पर डीसीपी अतुल शर्मा ने थाना प्रभारी सौरभ सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। डीसीपी ने मीडिया को बताया, “मनोज अग्रवाल नामक व्यक्ति का एक ठेला संचालक से विवाद हुआ था। थाने पर भाजपा मंडल अध्यक्ष ने थाना प्रभारी पर अभद्रता का आरोप लगाया है, जिसके बाद प्रथम दृष्टया कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है और मामले की आगे जांच की जाएगी।”

ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब Mirror India चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com

Exit mobile version