खेल

दीप्ति शर्मा पर हुई धनवर्षा, 3.20 करोड़ में यूपी वॉरियर्स ने फिर खरीदा; दिग्गज एलिसा हीली रहीं अनसोल्ड

• मार्की राउंड में यूपी वॉरियर्स ने RTM कार्ड खेलकर मारी बाजी

• 8 में से 7 मार्की खिलाड़ी बिके, दिल्ली और गुजरात ने भी खरीदे बड़े नाम

मुंबई: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी (Auction) का आगाज बेहद रोमांचक और चौंकाने वाला रहा। मार्की प्लेयर्स की श्रेणी में भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा सबसे महंगी खिलाड़ी बनकर उभरी हैं। यूपी वॉरियर्स ने अपनी पुरानी खिलाड़ी को वापस पाने के लिए खजाना खोल दिया और ‘राइट टू मैच’ (RTM) कार्ड का इस्तेमाल करते हुए उन्हें 3.20 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल कर लिया। वहीं, इस राउंड की सबसे बड़ी खबर यह रही कि ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज खिलाड़ी एलिसा हीली को कोई खरीदार नहीं मिला और वह अनसोल्ड रहीं।

दिल्ली से छीनी बाजी, ऐसे हुआ सौदा

नीलामी के दौरान दीप्ति शर्मा तीसरे नंबर पर आईं। शुरुआत में किसी टीम ने उन पर बोली नहीं लगाई, लेकिन बाद में दिल्ली कैपिटल्स ने उनके बेस प्राइस पर दांव खेला। जब कोई और टीम आगे नहीं आई, तो दीप्ति दिल्ली के पास जाती दिख रही थीं। तभी यूपी वॉरियर्स ने RTM कार्ड का इस्तेमाल किया। दिल्ली ने फाइनल प्राइस 3.20 करोड़ रुपये बताया, जिसे यूपी ने स्वीकार किया और दीप्ति की ‘घर वापसी’ हो गई।

दीप्ति बोलीं- ‘यूपी से हूं, घर जैसा लगता है’

दोबारा यूपी वॉरियर्स में शामिल होने पर दीप्ति शर्मा ने खुशी जताई। उन्होंने कहा, “बहुत अच्छा लग रहा है। मैं यूपी से हूं, तो इस टीम के साथ मेरा खास लगाव है। यहां का मैनेजमेंट बहुत सपोर्टिव है और WPL ने मेरे खेल को सुधारने में बहुत मदद की है।”

मार्की राउंड में यूपी वॉरियर्स का दबदबा

यूपी वॉरियर्स ने मार्की राउंड में सबसे आक्रामक खरीदारी की। उन्होंने दीप्ति शर्मा (3.2 करोड़) के अलावा सोफी एक्लेस्टन (85 लाख) और मेग लैनिंग (1.9 करोड़) जैसे बड़े नामों को भी अपने स्क्वॉड में शामिल किया।

मार्की प्लेयर्स: कौन कितने में बिका? (पूरी लिस्ट)

खिलाड़ीटीमकीमत
दीप्ति शर्मायूपी वॉरियर्स₹3.20 करोड़
एमेलिया केरमुंबई इंडियंस₹3.00 करोड़
सोफी डिवाइनगुजरात जायंट्स₹2.00 करोड़
मेग लैनिंगयूपी वॉरियर्स₹1.90 करोड़
लौरा वोल्वार्ड्टदिल्ली कैपिटल्स₹1.10 करोड़
सोफी एक्लेस्टनयूपी वॉरियर्स₹85 लाख
रेणुका सिंहगुजरात जायंट्स₹60 लाख

गुजरात जायंट्स ने भी इस राउंड में सोफी डिवाइन और रेणुका सिंह को खरीदकर अपनी टीम मजबूत की है।




ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब MIRROR INDIA चैनल को सब्सक्राइव करे अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button