धारा-125 के मुकदमे की पैरवी करने आए वादी के साथ कचहरी गेट पर मारपीट, पुलिस को दी तहरीर.
देवरिया: शहर की कचहरी में मंगलवार को एक युवक के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक धारा-125 (CrPC) के एक मुकदमे की पैरवी के लिए आया था। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गाजीपुर जिले के थाना सादात अंतर्गत अर्जुन राजभर (पुत्र स्व. राजकुमार) मंगलवार को देवरिया कचहरी में अपने मुकदमे की तारीख पर आए था। अर्जुन का आरोप है कि जब वह तारीख पता करके कचहरी के दक्षिणी गेट (राजेंद्र प्रसाद की मूर्ति के पास) से बाहर निकल रहे था, तभी पहले से घात लगाए बैठे विपक्षीगणों ने उन्हें घेर लिया और बुरी तरह मारा पीटा वकीलों ने बीच बचाओ किया करके हटाया । लड़की के भाई चाहते है कि लड़का अपने मुकदमे में पैराबी न करने आए और मुकदमा एकतरफा(लड़की के पक्ष) में हो जाए।
तहरीर में आरोप लगाया गया है कि लड़की(मायावति) के भाई रवि प्रताप और राणा प्रताप(LIC Agent)पुत्र हरि प्रसाद, निवासी ग्राम मझवलिया नंबर 3, थाना लार, देवरिया ने अपने दो अज्ञात साथियों के साथ मिलकर अर्जुन को गालियां दीं और मारपीट की। हमलावरों ने धमकी दी कि अगर मुकदमे की पैरवी बंद नहीं की, तो जान से मार देंगे।
पीड़ित अर्जुन राजभर ने बताया कि इससे पूर्व की तारीख पर भी इन्हीं लोगों ने उनका कॉलर पकड़कर जान से मारने की धमकी दी थी, वकीलों ने बीच बचाव किया । जिससे वह काफी डरे हुए हैं। पीड़ित ने सदर कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब MIRROR INDIA चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com

