Site icon

नई दिल्ली:एस जयशंकर के ‘पाकिस्तान को सूचना’ वाले बयान पर राजनीतिक घमासान, कांग्रेस ने उठाए सवाल, BJP ने किया बचाव

 

एस जयशंकर के ‘पाकिस्तान को सूचना’ वाले बयान पर राजनीतिक घमासान, कांग्रेस ने उठाए सवाल, BJP ने किया बचाव

नई दिल्ली | ब्यूरो रिपोर्ट

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर के एक बयान को लेकर राजनीतिक माहौल गरमा गया है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के संदर्भ में पाकिस्तान को जानकारी देने की बात कहे जाने पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने विपक्ष पर ‘फेक न्यूज़’ फैलाने का आरोप लगाया है।

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा, “विदेश मंत्री के बयान के कारण पाकिस्तान और पूरी दुनिया में भारत की हंसी उड़ रही है। उन्होंने खुद स्वीकार किया कि हमले से पहले पाकिस्तान को सूचित किया गया था। ये किस तरह की राष्ट्रीय सुरक्षा नीति है?”

खेड़ा ने आगे कहा, “अगर विदेश मंत्री को पाकिस्तान पर इतना भरोसा था कि सूचना देने से आतंकी शांत रहेंगे, तो यह बेहद चिंताजनक है। क्या विदेश मंत्री का पाकिस्तान से कोई विशेष संबंध है, जो उन्होंने यह कदम उठाया?”

इस पूरे विवाद पर केंद्र सरकार के प्रेस सूचना कार्यालय (PIB) ने सफाई देते हुए कहा है कि विदेश मंत्री के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है और उनके कथन को संदर्भ से बाहर निकालकर दिखाया जा रहा है।

वहीं, भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा, “कांग्रेस देश को गुमराह कर रही है। यह ‘फेक न्यूज़’ फैलाने का एक संगठित प्रयास है। सरकार की कार्रवाई पूरी तरह राष्ट्रहित में थी और किसी भी प्रकार की सुरक्षा में लापरवाही नहीं बरती गई।”

क्या है ‘ऑपरेशन सिंदूर’?

‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारत द्वारा एक विशेष सैन्य कार्रवाई मानी जा रही है, जिसके तहत सीमावर्ती इलाकों में आतंकवादियों के खिलाफ सख़्त कदम उठाए गए। इस ऑपरेशन के कुछ हिस्सों को लेकर गोपनीयता बरती जा रही थी, लेकिन विदेश मंत्री के कथित बयान के बाद नया विवाद खड़ा हो गया है।

फिलहाल कांग्रेस ने इस मामले में विस्तृत जानकारी सार्वजनिक करने की मांग की है, वहीं भाजपा का कहना है कि विपक्ष सिर्फ़ सस्ती राजनीति कर रहा है।

ताजा और नया अपडेट पाने के लिए www.mirrorindnews.com पर विजिट करें। वीडियो देखने के लिए हमारे YouTube चैनल को subscribe,like & share करें। अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए आप हमे Email: mirrorindnews@gmail.com कर सकते है l


Exit mobile version