नई दिल्ली: चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई: 334 राजनीतिक दलों का रजिस्ट्रेशन रद्द, अब सिर्फ 6 राष्ट्रीय पार्टियां बचीं

नई दिल्ली: देश की निर्वाचन प्रणाली में पारदर्शिता लाने और उसे दुरुस्त करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए भारत के चुनाव आयोग (ECI) ने 334 राजनीतिक दलों का पंजीकरण रद्द कर दिया है। इस कार्रवाई के बाद, देश में अब सिर्फ 6 राष्ट्रीय पार्टियां और 67 क्षेत्रीय पार्टियां ही बची हैं।
चुनाव आयोग ने यह फैसला उन राजनीतिक दलों के खिलाफ लिया है जो जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के प्रावधानों का पालन नहीं कर रहे थे। अधिनियम के तहत यह अनिवार्य है कि यदि कोई दल लगातार छह वर्षों तक चुनाव नहीं लड़ता है, तो उसका पंजीकरण रद्द कर दिया जाएगा। इसके अलावा, दलों को अपने नाम, पते और पदाधिकारियों में किसी भी बदलाव की जानकारी बिना देरी के चुनाव आयोग को देनी होती है, जिसका पालन नहीं किया जा रहा था।
कार्रवाई की प्रक्रिया

जून 2025 में, चुनाव आयोग ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (CEOs) को 345 राजनीतिक दलों की जांच करने का निर्देश दिया था। जांच के बाद, इन दलों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए और उन्हें व्यक्तिगत सुनवाई का अवसर भी दिया गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर यह पाया गया कि कुल 345 दलों में से 334 ने निर्धारित शर्तों का उल्लंघन किया था। आयोग ने सभी तथ्यों और सिफारिशों पर विचार करने के बाद इन 334 दलों का पंजीकरण रद्द कर दिया।

अब देश में बचीं 6 राष्ट्रीय पार्टियां:
चुनाव आयोग की इस कार्रवाई के बाद अब भारत में सिर्फ छह ही राष्ट्रीय दल बचे हैं। ये पार्टियां इस प्रकार हैं:
* आम आदमी पार्टी (AAP)
* बहुजन समाज पार्टी (BSP)
* भारतीय जनता पार्टी (BJP)
* भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Congress)
* कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी)
* नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP)
67 क्षेत्रीय पार्टियों की सूची:
चुनाव आयोग द्वारा जारी की गई 67 क्षेत्रीय पार्टियों की पूरी लिस्ट यहां दी गई है:
* आजसू पार्टी (AJSU)
* ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK)
* ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक
* ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM)
* ऑल इंडिया एन.आर. कांग्रेस
* ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (AITC)
* ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF)
* अपना दल (सोनेलाल)
* असम गण परिषद
* भारत आदिवासी पार्टी
* भारत राष्ट्र समिति (BRS)
* बीजू जनता दल (BJD)
* बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट
* सिटिजन एक्शन पार्टी – सिक्किम
* भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI)
* भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) (मुक्ति)
* देशिया मुरपोक्कु द्रविड़ कड़गम
* द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK)
* गोवा फॉरवर्ड पार्टी
* हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी
* इंडियन नेशनल लोक दल (INLD)
* इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML)
* इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा
* जम्मू एवं कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस
* जम्मू एवं कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी
* जम्मू एवं कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी
* जनसेना पार्टी
* जनता दल (सेक्युलर)
* जनता दल (यूनाइटेड)
* जननायक जनता पार्टी
* जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)
* झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM)
* केरल कांग्रेस
* केरल कांग्रेस (एम)
* लोक जनशक्ति पार्टी (LJP)
* लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास)
* महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS)
* महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी
* मिजो नेशनल फ्रंट
* नाम तमिलर कच्ची
* नागा पीपुल्स फ्रंट
* राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP)
* राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी – शरदचंद्र पवार गुट
* नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी
* पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट
* पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल
* राष्ट्रीय जनता दल (RJD)
* राष्ट्रीय लोक समता पार्टी
* राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी
* रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले)
* रिवोल्यूशनरी गोअन्स पार्टी
* रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी
* समाजवादी पार्टी (SP)
* शिरोमणि अकाली दल (SAD)
* शिवसेना
* शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे)
* सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट
* सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा
* तेलुगु देशम पार्टी (TDP)
* टिपरा मोटा पार्टी
* यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी
* यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी, लिबरल
* विदुथलाई चिरुथैगल कच्ची
* वॉयस ऑफ द पीपुल पार्टी
* युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (YSRCP)
* जोराम नेशनलिस्ट पार्टी
* जोराम पीपुल्स मूवमेंट
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब Mirror India चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com



