नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में बड़ा हादसा हो गया। हुमायूं के मकबरे के पीछे स्थित फत्ते शाह की ऐतिहासिक दीवार अचानक गिर गई। इस हादसे में मलबे के नीचे दबकर 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही दिल्ली फायर सर्विस और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। मलबे में और लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। हादसे के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि दीवार काफी जर्जर हालत में थी, जिसके बावजूद समय पर इसकी मरम्मत नहीं की गई। फिलहाल प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है और मृतकों की पहचान की जा रही है।
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब Mirror India चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com
नई दिल्ली: फत्ते शाह की दीवार गिरने से 5 लोगों की मौत l

