उत्तर प्रदेश

पंचायत चुनाव: वोटर लिस्ट का सत्यापन शुरू, 6 फरवरी को होगा अंतिम प्रकाशन; नोटिस न मिलने पर BDO से भिड़े ग्रामीण

डुप्लीकेट वोटरों पर विशेष नजर, 23 दिसंबर को आएगा ड्राफ्ट और 30 तक दर्ज होंगी आपत्तियां
• बैरिया ब्लॉक में सूचना चस्पा न होने पर हंगामा, ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की शिकायत


बलिया: आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पंचायत मतदाता सूची के सत्यापन का कार्य शुरू हो चुका है। प्रशासन का पूरा जोर उन ‘डुप्लीकेट मतदाताओं’ को चिन्हित करने पर है, जिनका नाम एक से अधिक गांवों या विकासखंडों में दर्ज है। हालांकि, तैयारियों के बीच अव्यवस्था की खबरें भी सामने आ रही हैं। बैरिया विकासखंड में नोटिस बोर्ड पर जानकारी न मिलने से नाराज ग्रामीणों की खंड विकास अधिकारी (BDO) से तीखी नोकझोंक हुई।


ये है वोटर लिस्ट का शेड्यूल


निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार:
* 11 से 22 दिसंबर: निर्वाचक नामावलियों का कम्प्यूटरीकरण और वार्डों की मैपिंग।
* 23 दिसंबर: मतदाता सूची के ड्राफ्ट (आलेख) का प्रकाशन।
* 24 से 30 दिसंबर: नाम जोड़ने/हटाने के लिए दावा और आपत्तियां दर्ज कराने का समय।
* 6 फरवरी 2026: मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन।
एसडीएम आलोक प्रताप सिंह ने मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने बीएलओ (BLO) या ब्लॉक मुख्यालय पर जाकर सूची में अपना नाम जरूर चेक कर लें और गलती होने पर समय रहते आपत्ति दर्ज कराएं।


सूचना गायब, मतदाता परेशान


जहाँ मुरलीछपरा ब्लॉक मुख्यालय पर नोटिस चस्पा कर दी गई है, वहीं बैरिया विकासखंड में सोमवार शाम तक डुप्लीकेट वोटरों की सूची से संबंधित नोटिस नदारद थी। जानकारी के अभाव में परेशान मतदाता जब BDO आदित्य कुमार सिंह के पास पहुंचे, तो वहां कहासुनी हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना न मिलने से वे अपने नाम की जांच नहीं कर पा रहे हैं।
मामला गरमाने पर बीडीओ ने सफाई दी कि नोटिस लगाई गई थी, हो सकता है उसके ऊपर कोई और कागज चिपका दिया गया हो। आक्रोशित ग्रामीणों ने जिलाधिकारी और सीडीओ से चुनावी कार्यों में पारदर्शिता और व्यवस्था सुधारने की मांग की है।

ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब MIRROR INDIA चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button