सगाई की अंगूठी खुद बनाएगी युवती
नई दिल्ली: कहते हैं किस्मत कब किसका साथ दे दे, कोई नहीं जानता। अमेरिका की एक युवती जब घूमने गई तो उसे ऐसा कीमती रत्न मिला जिसने उसकी पूरी ज़िंदगी बदल दी। मैनहट्टन की रहने वाली 31 वर्षीय मिचेरे फॉक्स को अर्कांसस स्थित क्रेटर ऑफ डायमंड्स स्टेट पार्क में टहलते हुए 2.30 कैरेट का चमचमाता सफेद हीरा मिला। इसकी कीमत लगभग 23 लाख रुपये (27,000 डॉलर) आंकी गई है।
फॉक्स ने बताया कि वह कई सप्ताह से हीरे की तलाश कर रही थीं। पहले तीन हफ्तों तक कुछ हाथ नहीं लगा, लेकिन अचानक मिली इस खोज ने उनकी खुशियां दोगुनी कर दीं। युवती ने कहा— “मैंने कभी असली हीरा अपने हाथों में नहीं देखा था। जब पता चला कि यह हीरा असली है, तो मैं घुटनों के बल बैठ गई और रोने लगी।”
शादी का खर्च निकलेगा हीरे से
रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में सगाई की अंगूठी पर औसतन 5,500 डॉलर (लगभग 5 लाख रुपये) खर्च होते हैं, जबकि शादी पर करीब 26,000 डॉलर तक का खर्च आता है। ऐसे में यह हीरा फॉक्स और उनके मंगेतर के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। अब वे इसी हीरे से सगाई की अंगूठी बनवाने के साथ शादी का खर्च भी निकाल पाएंगे।
75,000 से ज्यादा हीरे मिल चुके हैं
गौरतलब है कि अर्कांसस का यह पार्क 37.5 एकड़ में फैला है और 1900 के दशक से अब तक यहां से 75,000 से अधिक हीरे खोजे जा चुके हैं। यही वजह है कि पर्यटक यहां खुद हीरे तलाशने आते हैं।
फॉक्स ने मुस्कराते हुए कहा कि उन्हें हमेशा लगता था कि महंगी अंगूठी पर ढेरों पैसे खर्च करना बेकार है। अब उनकी यह सोच एक खूबसूरत सच्चाई बन चुकी है।
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब Mirror India चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com

