Site icon

प्रिंसिपल ने छात्रा को बाल पकड़कर पीटा, परिजनों को दी जान से मारने की धमकी

हापुड़: जनपद के एक निजी विद्यालय में प्रिंसिपल द्वारा छात्रा के साथ दुर्व्यवहार किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि विद्यालय की प्रिंसिपल वीना शर्मा ने कक्षा में किसी बात को लेकर छात्रा प्रज्ञा तोमर की चोटी पकड़कर उसे खींचा और कथित रूप से थप्पड़ मारते हुए उसकी पिटाई की।

पीड़ित छात्रा के परिजन जब शिकायत लेकर विद्यालय पहुँचे, तो स्थिति और बिगड़ गई। परिजनों का कहना है कि प्रिंसिपल ने न केवल उन पर चिल्लाया, बल्कि गुस्से में आकर जान से मारने की धमकी तक दे डाली। परिजनों के अनुसार, प्रिंसिपल ने धमकाते हुए कहा—
“मैं तुम्हारी हत्या कर दूंगी।”

घटना से आक्रोशित परिजनों ने विद्यालय प्रबंधन पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया है। उन्होंने मांग की है कि प्रिंसिपल के खिलाफ कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की जाए, ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

इस पूरे प्रकरण की सूचना मिलने के बाद शिक्षा विभाग भी सक्रिय हो गया है। अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब Mirror India चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com

Exit mobile version