उत्तर प्रदेश

फतेहपुर: जयपुरिया स्कूल में छात्राओं को सिखाए गए आत्मरक्षा के गुर, गुलाबी गैंग अध्यक्ष हेमलता पटेल ने दिया सशक्तिकरण का संदेश

फतेहपुर: जिले में महिला सशक्तिकरण की एक मुखर आवाज और गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष हेमलता पटेल ने शनिवार को जयपुरिया स्कूल का दौरा किया। वे स्कूल प्रबंधन द्वारा छात्राओं की सुरक्षा के लिए आयोजित एक जागरूकता गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं। इस अवसर पर उन्होंने छात्राओं को सुरक्षा के गुर सिखाए और उन्हें महिला सशक्तिकरण पर एक प्रेरक संदेश दिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष हेमलता पटेल ने छात्राओं से लैंगिक समानता, आत्मविश्वास, शिक्षा और महिला अधिकारों जैसे प्रभावशाली विषयों पर बातचीत की। उन्होंने छात्राओं को अपने मन को सशक्त बनाकर भविष्य के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। हेमलता पटेल ने कहा, “सच्चा सशक्तिकरण जागरूकता और साहस से शुरू होता है।” उन्होंने युवाओं को अन्याय के खिलाफ खड़े होने और समाज में बदलाव की आवाज बनने के लिए प्रोत्साहित किया।

मुख्य बिंदु:
* जयपुरिया स्कूल में छात्राओं की सुरक्षा पर जागरूकता गोष्ठी का आयोजन।
* गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
* स्कूल प्रबंधन ने आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए निशुल्क स्कॉलरशिप प्रतियोगिता की घोषणा की।

उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए हुईं सम्मानित
छात्राओं को प्रेरित करने और उनके उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए जयपुरिया स्कूल प्रबंधन द्वारा अध्यक्ष हेमलता पटेल को एक शील्ड और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस सम्मान पर हेमलता पटेल ने विद्यालय के प्रिंसिपल, डायरेक्टर सहित समस्त प्रबंधन का आभार व्यक्त किया।
होनहार छात्रों के लिए स्कॉलरशिप की घोषणा
गोष्ठी के उपरांत, विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर होनहार छात्र-छात्राओं के लिए एक खुली स्कॉलरशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए विद्यालय कैंपस में निशुल्क रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है। प्रबंधन ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि फीस किसी भी बच्चे की पढ़ाई में अड़चन न बने। प्रतियोगिता में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विभिन्न शैक्षिक उपहार और शिक्षण शुल्क में अधिकतम कटौती का लाभ दिया जाएगा।
इस सुरक्षा जागरूकता गोष्ठी में अध्यक्ष हेमलता पटेल के साथ सरला सिंह, संयोगिता और राजरानी भी मौजूद रहीं। विद्यालय स्टाफ की ओर से जरीना अंजुम, विक्रम सिंह, शबनम मोईन, कोऑर्डिनेटर प्रीति सिंह और सीनियर कोऑर्डिनेटर आकांक्षा सिंह आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब Mirror India चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button