उत्तर प्रदेश

फतेहपुर: युवक युवती का शव खेत से बरामद जहर खाकर आत्महत्या कर ली है ।


फतेहपुर: मंगलवार सुबह एक खेत मे युवक युवती के शव खेत में पड़ा मिला, सूचना पर पहुँचीं पुलिस ने शवों को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.फिलहाल दोनों के परिजन मामले में कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं । इससे इलाक़े में सनसनी फैल गई । बताया जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम प्रंसग था l लेकिन दोनों की जातियां अलग अलग थीं l परिजन शादी के लिए राजी न होते इस लिए दोनों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है l हालांकि पुलिस के अधिकारी फिलहाल मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र के खेसहन गांव निवासी 22 वर्षीय एक युवक घर से खेतों में पानी लगाने की बात कहकर बीती रात निकला था, सुबह उसका शव खेतों में पड़ा हुआ मिला, नजदीक ही एक 20 वर्षीय युवती का शव पड़ा हुआ था. सुबह खेतों की ओर गए ग्रामीणों ने दोनों के शव देख गांव में सूचना दी. बताया जा रहा है कि युवती दलित बिरादरी से थी जबकि युवक सवर्ण था. सूचना पर पहुँचीं पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 
घण्टों तड़पते रहे दोनों..
दोनों के शवों में मिट्टी लगी हुई थी, आशंका जताई जा रही है कि दोनों ने जहरीला पदार्थ खाया है, इसके बाद वहीं खेतों में बेसुध हो गए हैं. खेत मे काफी दूर तक मिट्टी में घिसटने के निशान बने हुए हैं. मौक़े के हालात देख कर यही लग रहा है कि मरने से पहले दोनों जमीन पर घण्टों तड़पते रहें हैं.

कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं..

मामला दो अलग अलग जाति समूह से जुड़ा होने के चलते कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है, दोनों के परिजन भी फिलहाल मामले में कुछ भी नहीं बोल रहे हैं. दबी जुबान ग्रामीणों में चर्चा है कि दोनों का कुछ समय से प्रेम प्रंसग चल रहा था, परिजनों को जानकारी हो गई थी. जिसके चलते दोनों ने यह ख़ौफ़नाक कदम उठा लिया. हालांकि गाजीपुर थान अध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रंसग में आत्महत्या का जान पड़ता है. जांच की जा रही है. साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी ।
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब Mirror India चैनल को सब्सक्राइव करे ।
अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button