Site icon

बरेली में मौलाना तौकीर रज़ा के करीबी की 3 मंजिला इमारत ध्वस्त — BDA की बड़ी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश: बरेली विकास प्राधिकरण (BDA) ने गुरुवार को मौलाना तौकीर रज़ा के करीबी माने जाने वाले मोहम्मद आरिफ की तीन मंजिला इमारत को ध्वस्त कर दिया। प्रशासन ने बताया कि इस भवन का नक्शा नगर निगम से पास नहीं कराया गया था, जिसके कारण इसे अवैध निर्माण मानते हुए कार्रवाई की गई।

कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात किया गया और BDA की टीम ने JCB मशीनों की मदद से भवन को ढहा दिया। बताया जा रहा है कि यह इमारत बिना अनुमति के बनाई गई थी और कई बार नोटिस भेजने के बाद भी किसी प्रकार की वैध अनुमति प्रस्तुत नहीं की गई।

इससे पहले भी मोहम्मद आरिफ की दो अन्य संपत्तियों पर अवैध निर्माण का आरोप लगाते हुए बुलडोज़र कार्रवाई की जा चुकी है। BDA अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई नियमों और न्यायिक निर्देशों के अनुरूप की गई है।

प्रशासन का कहना है कि शहर में अवैध निर्माण पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है और बिना अनुमोदन वाले सभी निर्माण चिन्हित कर ध्वस्त किए जाएंगे।

ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब Mirror India चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com

Exit mobile version