Site icon

बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार को मिला राम मंदिर ध्वजारोहण का न्योता, इकबाल अंसारी बोले— “यह मेरा सौभाग्य”

उत्तर प्रदेश: अयोध्या राम मंदिर ध्वजारोहण कार्यक्रम को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है। इसी बीच सबसे ज़्यादा चर्चा जिस विषय पर हो रही है, वह है बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी को भेजा गया विशेष निमंत्रण। निमंत्रण मिलने के बाद अंसारी ने इसे अपना “सौभाग्य” बताते हुए कहा कि अयोध्या में अब नफरत नहीं, बल्कि भाईचारा और सद्भाव का रास्ता अपनाया जाना चाहिए।

अब अयोध्या में नफरत के लिए जगह नहीं” — इकबाल अंसारी

ध्वजारोहण कार्यक्रम का न्योता पाकर अंसारी ने कहा कि यह उनके लिए सम्मान की बात है। उन्होंने साफ कहा कि अयोध्या को अब नई दिशा में आगे बढ़ना चाहिए।
अयोध्या में रहने वाला हर व्यक्ति शांति चाहता है। कोर्ट के फैसले के बाद अब समय है कि मंदिर और मस्जिद के लोग एक-दूसरे का सम्मान करें।,” अंसारी ने कहा।

उनका यह बयान आने के बाद शहर में शांति, सौहार्द और आपसी भरोसे की नई चर्चा शुरू हो गई है। कई लोग इसे अयोध्या की बदलती तस्वीर का संकेत मान रहे हैं।

विवाद से सद्भाव तक—अंसारी की बदली पहचान

वर्षों तक बाबरी विवाद से जुड़े रहने वाले इकबाल अंसारी ने न्योता मिलने पर कहा कि अब पुराने विवादों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ने का समय आ चुका है।
उन्होंने कहा, “अगर मुझे बुलाया गया है, तो यह मेरे लिए सम्मान है। मंदिर हो या मस्जिद—दोनों ही इंसानों के लिए शांति और प्रार्थना के स्थान हैं।”

अंसारी का यह रुख न केवल मुस्लिम समाज, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए सकारात्मक संदेश माना जा रहा है।

अयोध्या में ध्वजारोहण कार्यक्रम की तैयारियों पर उत्साह

ध्वजारोहण समारोह से पहले ही अयोध्या में भारी भीड़ उमड़ने लगी है। शहर का माहौल उत्सव जैसा हो चुका है।
ऐसे में इकबाल अंसारी को मिला न्योता इस आयोजन को और भी खास बनाता है। इसे कई लोग हिंदू–मुस्लिम एकता के नए दौर की शुरुआत के रूप में देख रहे हैं।

अयोध्या—विवाद से आगे, सौहार्द की मिसाल बनने की ओर

लोगों का कहना है कि अयोध्या अब केवल विवाद की पहचान नहीं रही, बल्कि यह साझी संस्कृति, परंपरा और सम्मान का प्रतीक बनकर उभर रही है।
राम मंदिर ध्वजारोहण में इकबाल अंसारी की संभावित उपस्थिति इस संदेश को और मजबूत करती है कि अयोध्या अब एकता का नया केंद्र बनने जा रहा है।

ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब Mirror India चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com

Exit mobile version