बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में हुए दर्दनाक बस हादसे के पीड़ितों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुआवजे का एलान किया है। इस भीषण दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के निकटतम परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। इसके अलावा, हादसे में घायल हुए सभी लोगों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।
क्या है मामला?
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में आज एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जहाँ एक बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में अब तक 15 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और बचाव दल मौके पर पहुँच गए और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, बचाव अभियान अभी भी जारी है और प्रशासन द्वारा पीड़ितों को हरसंभव मदद मुहैया कराई जा रही है। हादसे के कारणों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब Mirror India चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com

