बीएचयू में नौकरी के नाम पर ₹1,20,000 वसूली करने वाला गिरफ़्तार
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी प्रधानमंत्री मोदी जी के लोकसभा क्षेत्र का मामला सामने आया है l एक बार फिर से वाराणसी में चल रहे जालसाजी का मामला सामने आया है । वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र की रहने वाली आकांक्षा भारती नाम की लड़की के साथ बीएचयू में क्लर्क पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर ₹120000 की जालसाजी हुई है । काफी समय के बाद जब जॉइनिंग लेटर नहीं मिला तो आकांक्षा भारती नाम की लड़की ने दबाव बनाना शुरू किया तो आरोपी ने लड़की को फर्जी दे दिया ।और जब लड़की ने जॉइनिंग लेटर बीएचयू कार्यालय गई तो मामले का पर्दाफाश हुआ है। लड़की का आरोप है पता चलने के बाद लड़की ने जब पैसा वापस मांगा तो उसने देने से मना कर दिया और 21 मई को हमारे कमरे में दो अज्ञात व्यक्तियों के साथ आरोपी घुस गया और विरोध करने पर तेजाब से जला देने की धमकी देने लगे ।



