बेंगलुरु: ‘वोट चोरी’ पर राहुल गांधी का बड़ा वार: बेंगलुरु रैली से चुनाव आयोग को सीधी चुनौती

बेंगलुरु: लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बेंगलुरु की ‘वोट अधिकार रैली’ में चुनाव आयोग और भाजपा पर तीखा हमला बोला है। रैली में उन्होंने आरोप लगाया कि देश में संगठित तरीके से वोट चोरी की जा रही है और यह संविधान के साथ धोखा है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के पास ऐसे सबूत हैं जो ये साबित करते हैं कि सिर्फ कर्नाटक ही नहीं, पूरे भारत में वोटों की चोरी हुई है।

“सिर्फ एक सीट नहीं, पूरा सिस्टम सवालों के घेरे में”
राहुल गांधी ने कहा,
“हमने 100% साबित कर दिया है कि वोट की चोरी हुई है। हमने एक फोटो को लाखों फोटोज से मिलाया, हर नाम को चेक किया। यह सबूत है कि भारत का डेटा ही हमारे पास है, और अगर कोई उसे नष्ट करता है, तो वह लोकतंत्र को खत्म कर रहा है।”
उन्होंने कहा कि महज एक सीट की सच्चाई निकालने में छह महीने लग गए। अगर चुनाव आयोग उन्हें देशभर की इलेक्ट्रॉनिक वोटर लिस्ट और वीडियो रिकॉर्डिंग दे तो कांग्रेस कई और सीटों पर गड़बड़ी साबित कर सकती है।
EC पर सवाल: “वेबसाइट बंद क्यों कर दी?”
राहुल गांधी ने यह भी कहा कि जैसे ही कांग्रेस ने सवाल उठाए, चुनाव आयोग ने अपनी वेबसाइट बंद कर दी।
“आज जनता जब डेटा मांग रही है, तो मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार की वेबसाइट्स बंद कर दी गईं। चुनाव आयोग को जवाब देना होगा कि किसके कहने पर ये गड़बड़ियां हुईं।”
महाराष्ट्र और कर्नाटक का ज़िक्र, BJP पर मिलीभगत का आरोप
राहुल ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में INDIA गठबंधन को लोकसभा जितने ही वोट मिले, लेकिन अचानक एक करोड़ नए मतदाता जुड़ गए, जिनका नाम पहले की लिस्ट में नहीं था।
उन्होंने आरोप लगाया कि यह भाजपा और चुनाव आयोग की मिलीभगत का नतीजा है।
“लोकसभा चुनाव में विपक्ष जीतता है, लेकिन 4 महीने में BJP विधानसभा चुनाव कैसे जीत लेती है?”
संविधान की रक्षा का संकल्प
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस संविधान की रक्षा करेगी और बाबा साहेब अंबेडकर, गांधी, नेहरू और पटेल की सोच को जीवित रखेगी।
“भारत का संविधान हर व्यक्ति को वोट का अधिकार देता है। जो इससे छेड़छाड़ करेगा, उसे जवाब देना होगा।”
रैली में कांग्रेस के दिग्गजों की मौजूदगी
‘हमारा वोट, हमारा अधिकार, हमारा संघर्ष’ नाम से आयोजित इस रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, मुख्यमंत्री सिद्दरमैया, उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार, एआईसीसी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल और हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब Mirror India चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com



