सांवरिया’ के फ्लॉप डेब्यू से ‘एनिमल’ के सुपरस्टार तक, 43 के हुए रणबीर कपूर

खास रिपोर्ट: आज बॉलीवुड के ‘रॉकस्टार’ रणबीर कपूर अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं। 28 सितंबर, 1982 को जन्मे रणबीर ने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन हर बार अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतकर दमदार वापसी की।
फ्लॉप शुरुआत, फिर ‘वेक अप सिड’ से मिली पहली हिट
विरासत में अभिनय लेकर जन्मे रणबीर कपूर (पिता ऋषि कपूर और मां नीतू सिंह) ने अपने करियर की शुरुआत 2007 में संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘सांवरिया’ से की थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो नहीं चली, लेकिन रणबीर के अभिनय ने सबका ध्यान खींचा और उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड भी मिला। उनके करियर की पहली हिट फिल्म 2009 में आई ‘वेक अप सिड’ थी, जिसमें उनके संजीदा अभिनय के लिए उन्हें क्रिटिक्स अवॉर्ड से नवाजा गया। इसके बाद ‘राजनीति’ (2010) जैसी फिल्म ने उन्हें एक गंभीर अभिनेता के तौर पर स्थापित कर दिया।
‘रॉकस्टार’ और ‘बर्फी’ ने बनाया इंडस्ट्री का सुपरस्टार ⭐
साल 2011 में आई इम्तियाज अली की फिल्म ‘रॉकस्टार’ रणबीर के करियर का मील का पत्थर साबित हुई। इस फिल्म ने न सिर्फ उन्हें उनका पहला सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर अवॉर्ड दिलाया, बल्कि उन्हें इंडस्ट्री का ‘रॉकस्टार’ बना दिया। इसके अगले ही साल ‘बर्फी’ (2012) में उनके शानदार अभिनय ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धूम मचा दी। 2013 में आई ‘ये जवानी है दीवानी’ उनके करियर की सबसे बड़ी व्यावसायिक सफलताओं में से एक है, जिसने 190 करोड़ का कलेक्शन किया था।
मुश्किल दौर और ‘संजू’ के साथ ऐतिहासिक वापसी
‘ये जवानी है दीवानी’ के बाद रणबीर का एक मुश्किल दौर भी आया, जब ‘बेशर्म’ (2013), ‘रॉय’ (2015), और ‘तमाशा’ (2015) जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रहीं। लेकिन उन्होंने 2018 में ‘संजू’ के साथ एक ऐसी वापसी की, जिसने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। संजय दत्त की इस बायोपिक ने उनके करियर को एक नई ऊंचाई दी।
आज के दौर के ‘एनिमल’ और भविष्य की राह
पिछले कुछ साल रणबीर के लिए शानदार रहे हैं। ‘ब्रह्मास्त्र’ (2022) और ‘तू झूठी मैं मक्कार’ (2023) जैसी हिट फिल्मों के बाद, 2023 में ही आई ‘एनिमल’ ने उन्हें बॉक्स ऑफिस का निर्विवाद किंग बना दिया। व्यक्तिगत जीवन में उन्होंने 2022 में अभिनेत्री आलिया भट्ट से शादी की। अब फैंस को उनकी आने वाली बड़ी फिल्मों, जैसे ‘रामायण’ और ‘लव एंड वॉर’ का बेसब्री से इंतजार है।
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब Mirror India चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com



