भेड़ियों पर CM योगी सख्त: पकड़ में न आएं तो शूट करें

पीड़ित परिवारों को 5-5 लाख, घायलों को 50 हजार की मदद
बहराइच: कैसरगंज क्षेत्र में भेड़ियों के हमलों से दहशत फैल गई है। शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गांव पहुंचे और हवाई सर्वे के बाद अफसरों को निर्देश दिया कि यदि भेड़िये पकड़ में न आएं तो वन विभाग शूटर बुलाकर उन्हें मार गिराए।
सीएम ने मृतक बच्चों के परिजनों को ₹5 लाख और घायलों को ₹50,000 की आर्थिक मदद की घोषणा की। साथ ही प्रभावित परिवारों को पक्का मकान, दरवाजे, शौचालय और लाइटिंग की व्यवस्था तत्काल कराने के निर्देश दिए।
योगी ने कहा कि सरकार पीड़ितों के साथ है और हर प्रकार की सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही घायलों को एंटी-रेबीज़ वैक्सीन दिलाने पर भी जोर दिया।
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब Mirror India चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com



