भिवंडी के गांव को अलग देश ‘अल-शाम’ बनाने की थी साजिश | विदेशी फंडिंग और स्लीपर सेल के मिले सुराग
मुंबई/ठाणे: महाराष्ट्र में टेरर फंडिंग और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के खिलाफ गुरुवार को अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई देखने को मिली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) और महाराष्ट्र एटीएस (ATS) ने संयुक्त अभियान चलाते हुए मुंबई से सटे ठाणे जिले के पडघा और भिवंडी इलाके में एक साथ 40 ठिकानों पर छापेमारी की।
अधिकारियों के मुताबिक, यह कार्रवाई आतंकी फंडिंग और प्रतिबंधित संगठनों के स्लीपर सेल्स को नष्ट करने के उद्देश्य से की गई है। तड़के शुरू हुए इस ऑपरेशन से इलाके में हड़कंप मच गया।
‘अल-शाम’: भारत के भीतर एक अलग देश बनाने का प्लान इस छापेमारी में सबसे चौंकाने वाला खुलासा ‘अल-शाम’ को लेकर हुआ है। जांच एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक, भिवंडी के पास स्थित बोरीवली गांव का रहने वाला साकिब नाचन कथित तौर पर इस गांव को भारत से अलग करके एक स्वतंत्र देश बनाने की साजिश रच रहा था।
- साकिब ने इस काल्पनिक देश का नाम ‘अल-शाम’ रखा था।
- हैरानी की बात यह है कि इसके लिए अलग संविधान, मंत्रिमंडल और प्रशासनिक ढांचा भी तैयार करने की योजना थी।
- एजेंसियों को शक है कि युवाओं को भड़काकर देश के खिलाफ खड़ा किया जा रहा था।
विदेशी फंडिंग और मोबाइल नेटवर्क का खुलासा जांच में यह बात सामने आई है कि इन नापाक मंसूबों को पूरा करने के लिए विदेशों से पैसा मंगवाया जा रहा था। ईडी अब इन संदिग्ध वित्तीय लेनदेन (Money Trail) की कड़ियां जोड़ रही है। छापेमारी के दौरान एटीएस ने 19 मोबाइल फोन और भारी मात्रा में कट्टरपंथ से जुड़ा साहित्य व दस्तावेज जब्त किए हैं। अधिकारियों का मानना है कि इन दस्तावेजों से टेरर फंडिंग के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हो सकता है।
सिमी कनेक्शन और साकिब नाचन का इतिहास जिस साकिब नाचन के नेटवर्क पर यह कार्रवाई हुई है, वह प्रतिबंधित संगठन ‘स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया’ (SIMI) का पूर्व पदाधिकारी था।
- उस पर युवाओं को रेडिकलाइज (कट्टरपंथी) बनाने और स्लीपर सेल खड़ा करने का आरोप था।
- एनआईए ने उसे गिरफ्तार किया था, लेकिन इसी साल जून में दिल्ली के एक अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी।
- उसकी मौत के बाद भी उसका नेटवर्क सक्रिय होने की सूचना पर एजेंसियों ने यह कार्रवाई की है।
सुरक्षा बढ़ाई गई छापेमारी के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए ठाणे पुलिस ने पडघा और बोरीवली गांव में सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी है। स्थानीय पुलिस एटीएस और ईडी को लॉजिस्टिक सपोर्ट दे रही है।
- कार्रवाई: ED और ATS का ज्वाइंट ऑपरेशन।
- स्थान: ठाणे का पडघा और बोरीवली गांव।
- आरोप: टेरर फंडिंग और अलग देश बनाने की साजिश।
- जब्ती: 19 मोबाइल, आपत्तिजनक दस्तावेज।
(डिस्क्लेमर: आत्महत्या समस्या का हल नहीं है। यदि आप तनाव महसूस कर रहे हैं, तो मदद के लिए सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें।)
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब MIRROR INDIA चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com

