देश

माता वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: 34 श्रद्धालुओं की मौत, कटरा से जम्मू तक कोहराम

कटरा, जम्मू: माता वैष्णो देवी के दरबार में दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं के लिए मंगलवार(28 अगस्त) का दिन कयामत बनकर टूटा। अर्धकुंवारी मंदिर के पास अचानक पहाड़ी से गिरे भारी-भरकम पत्थरों की चपेट में आकर अब तक 34 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक और मातम का माहौल है।

तीन बजे गिरे पत्थर

चश्मदीदों के मुताबिक मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे अर्धकुंवारी गुफा से कुछ मीटर की दूरी पर पहाड़ी से पत्थर गिरने लगे। बारिश के बीच श्रद्धालु दर्शन कर रहे थे और कुछ लोग लौट भी रहे थे। अचानक हुए इस हादसे में कई लोग दब गए और भगदड़ जैसे हालात बन गए। जयकारों की जगह चीख-पुकार से पूरा मार्ग गूंज उठा।

हर रोज 25-30 हजार श्रद्धालु आते हैं

कटरा से भवन तक 14 किलोमीटर लंबा मार्ग है, जिसमें 7 किलोमीटर पर अर्धकुंवारी गुफा पड़ती है। यही स्थान हादसे का केंद्र बना। आँकड़ों के अनुसार प्रतिदिन 25 से 30 हजार श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। मंगलवार को भी हजारों भक्त यात्रा मार्ग पर मौजूद थे।

बारिश ने बिगाड़े हालात, रेल सेवाएं बाधित

जम्मू क्षेत्र में लगातार तीन दिन से बारिश जारी है। इस वजह से हालात और गंभीर हो गए हैं। रेलवे ने अब तक 58 ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जिनमें दिल्ली-कटरा, दिल्ली-जम्मू तवी और अमृतसर-कटरा जैसी अहम गाड़ियां शामिल हैं। बुधवार को 64 और ट्रेनों के रूट छोटे कर दिए गए।

स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद

बाढ़ जैसे हालात को देखते हुए जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने गुरुवार (28 अगस्त) को सभी स्कूल और कॉलेज बंद रखने का आदेश दिया है। शिक्षा मंत्री सकीना इटू ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा की।

शोक की लहर

कटरा से जम्मू तक शोक और मातम का माहौल है। यात्रा मार्ग पर अब भी बचाव और राहत कार्य जारी हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब Mirror India चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button