लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल पहुंचे और वहां भर्ती कैबिनेट मंत्री एवं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों से राजभर के स्वास्थ्य की विस्तृत जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
माइनर ब्रेन स्ट्रोक के बाद हुए थे भर्ती
उल्लेखनीय है कि ओमप्रकाश राजभर को कुछ दिन पहले मामूली ब्रेन स्ट्रोक (माइनर ब्रेन स्ट्रोक) के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुरुआती लक्षणों में उन्हें चक्कर आने, बोलने में कठिनाई और चलने में असंतुलन की शिकायत हुई थी, जिसके बाद उन्हें पहले डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए मेदांता अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया था।
मुख्यमंत्री ने परिवार से भी की मुलाकात
अस्पताल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ओमप्रकाश राजभर के साथ कुछ समय बिताया और उनके स्वास्थ्य लाभ की जानकारी ली। इस दौरान उनके साथ वित्त मंत्री सुरेश खन्ना भी मौजूद रहे। सीएम योगी ने राजभर के पुत्रों अरविंद और अरुण राजभर से भी बातचीत की। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने राजभर के पोते-पोतियों को गोद में लेकर दुलार भी किया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की गई हैं।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा गया, “लखनऊ स्थित मेदांता हॉस्पिटल में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार में मेरे सहयोगी, कैबिनेट मंत्री श्री ओम प्रकाश राजभर जी से आज भेंट कर उनका कुशल-क्षेम जाना। प्रभु श्री राम से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।”
स्वास्थ्य में हो रहा सुधार
मेदांता अस्पताल द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, ओमप्रकाश राजभर की हालत स्थिर है और उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है। विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक समेत कई अन्य मंत्री और विभिन्न दलों के नेता भी राजभर का हालचाल जानने के लिए अस्पताल पहुंच चुके हैं।
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब Mirror India चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com

