Site icon

मोदी-पुतिन की ‘कार सेल्फी’ देख भड़के अमेरिकी सांसद: ट्रंप को दी नसीहत, कहा- दोस्त को दुश्मन की गोद में धकेलकर नोबेल नहीं मिलेगा

वाशिंगटन/नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हालिया ‘कार सेल्फी’ ने अमेरिकी राजनीति में हलचल मचा दी है। यह तस्वीर सामने आते ही अमेरिकी सांसद (सांसदीय प्रतिनिधि) सिडनी कामलागर-डोव ने अपनी ही सरकार और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों पर तीखा हमला बोला है।

डोव ने इस तस्वीर को अमेरिका की कूटनीतिक विफलता का प्रतीक बताते हुए कहा कि ट्रंप की जबरदस्ती थोपी गई नीतियों के कारण अमेरिका अपने एक रणनीतिक सहयोगी (भारत) को खुद से दूर कर रहा है।

‘एक तस्वीर हजारों शब्दों के बराबर’ एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद कामलागर-डोव ने कहा, “पीएम मोदी और पुतिन की जो तस्वीर सामने आई है, वह हजारों शब्दों के बराबर है। यह ट्रंप की नीतियों का नतीजा है।” उन्होंने मुहावरे का इस्तेमाल करते हुए कहा कि भारत के प्रति ट्रंप का रवैया ऐसा है जैसे “हम अपना नुकसान करने के लिए अपनी नाक काट रहे हैं।”

‘शांति पुरस्कार की उम्मीद न करें ट्रंप’ ट्रंप प्रशासन को चेतावनी देते हुए डोव ने कहा, “अमेरिका के रणनीतिक सहयोगी को हमारे दुश्मनों की बाहों में धकेलकर आपको नोबेल पीस प्राइज नहीं मिलने वाला है।” उन्होंने जोर देकर कहा कि अमेरिका को अपनी खुशहाली, सुरक्षा और ग्लोबल लीडरशिप बनाए रखने के लिए भारत के साथ तनाव कम करना होगा और सहयोग के रास्ते पर लौटना होगा।

टैरिफ वार: ‘दोनों देशों को हो रहा नुकसान’ इस कार्यक्रम में मौजूद भारतीय मूल की अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल ने भी व्यापार और इमिग्रेशन नीतियों पर चिंता जताई। उन्होंने कहा, “हम टैरिफ को लेकर कड़ी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। इसका बुरा असर अमेरिका और भारत, दोनों की अर्थव्यवस्था पर दिख रहा है। ये टैरिफ न सिर्फ भारतीय इकोनॉमी को चोट पहुँचा रहे हैं, बल्कि अमेरिकी बिजनेस और उपभोक्ताओं को भी नुकसान हो रहा है।”

चावल पर नए टैरिफ की धमकी से बढ़ा तनाव गौरतलब है कि यह बयानबाजी ऐसे समय में हो रही है जब राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत से चावल के निर्यात पर नए टैरिफ लगाने की चेतावनी दी है।

विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप की नई चेतावनियों ने पहले से चल रही मुश्किल बातचीत में अनिश्चितता बढ़ा दी है, जिससे दोनों देशों के बीच ‘ट्रेड वॉर’ का खतरा और गहरा गया है।


(डिस्क्लेमर: आत्महत्या समस्या का हल नहीं है। यदि आप तनाव महसूस कर रहे हैं, तो मदद के लिए सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें।)


ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब MIRROR INDIA चैनल को सब्सक्राइव करे अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com

Exit mobile version